सीधी(ईन्यूज एमपी)- आगामी चुनावो के मद्देनजर सीधी पुलिस एक्शन मोड़ पर है और पुलिस कप्तान डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के कुशल निर्देशन सभी पुलिस अधिकारिओ एवं कर्मचारियों के नेतृत्व मे अवैध मादक पदार्थो विक्रेताओ के ऊपर लगातार कार्यवाही करते हुये 355 नग अवैध आनरेक्स कफ सिरफ मय स्कॉर्पियो वाहन, 800 ग्राम गांजा, 65 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब व अवैध हथियार लेकर अशांति फैलाने वालो को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार । विधानसभा चुनाव के मद्येनजर निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व शराब विक्रेताओ और असमाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस तारतम्य में जिले के अलग अलग थानो में मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना हुये जो टीमो द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थानो पर रेड कार्रवाई की गई तो आरोपियों के कब्जे से 355 नग अवैध कोरेक्स कफ सिरफ मय स्कॉर्पियो वाहन, 800 ग्राम गांजा एवं 65 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जप्त कुल कीमती 06 लाख 85 हजार रूपये जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस, आबकारी व आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एनडीपीएस एक्ट की कर्यवाही 01. चौकी प्रभारी सिहावल थाना अमिलिया को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घोपारी का सुखपति पटेल एक मटमैले कलर के झोले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा लिये स्कूल तिराहा से घर तरफ आ रहा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में चौकी प्रभारी सिहावल के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान ग्राम घोपारी तरफ रवाना हुये जो एक आदमी मटमैले कलर के झोला हाथ मे लिये दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सुखपति पटेल पिता जमुना पटेल उम्र 49 वर्ष चैकी सिहावल थाना अमिलिया का होना बताया। जिसके पास रखे झोले को खोलकर देखने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसी वस्तु दिखी जिसको रगड़कर सूघ कर चेक किया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी तौल करने पर 800 ग्राम गांजा कीमती 9600 हजार रूपये मिला जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(ख) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 02. थाना अमिलिया के उनि गंगा सिंह मार्को को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति यूपी से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो जिसका नंबर एमपी 20 सीबी 3364 में अवैध नशीली कफ सिरफ हनुमना पिपराही कोदौरा के रास्ते आने वाला है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी अमिलिया के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान कोदौरा तिराहा के पास रुक कर वाहन का इंतजार किया जो कुछ समय बाद पिपराही तरफ से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो आ रही थी जो पुलिस को देखकर भागने के लिए गाड़ी को मोड़ने लगा जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित सिंह चौहान पिता गुलाब सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी खोचीपुर थाना बहरी का होना बताया। गाड़ी के पीछे की सीट के नीचे अवैध नशीली कफ सिरफ पाई गई जिसकी गिनती करने पर 355 नग कीमती 60350 रूपये मिली जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर संदेही से उक्त के संबंध वैद्य कागजात की माग की गई जो प्रस्तुत नही किया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22 एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमिलिया निरीक्षक राकेश बैस, उप निरीक्षक गंगा सिंह मार्को, इंद्राज सिंह, प्रधान आरक्षक श्यामलाल चौधरी, आरक्षक आलोक त्रिपाठी का सराहनीय योगदान रहा है। आबकारी की कार्यवाही- मामला विवरण:- थाना प्रभारी बहरी को दुर्गा पंडाल चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम खुटेली का इंद्रकमल जायसवाल अपने घर के पीछे निर्माणाधीन लैट्रिन टैंक के पीछे अवैध महुआ शराब भारी मात्रा में छिपाकर बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना से वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर थाना प्रभारी के नेतृत्व में मुखबिर के बताए स्थान पर जो घर के सामने एक व्यक्ति बैठा मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम इंद्रकमल जायसवाल पिता मुन्नीलाल जायसवाल उम्र 50 साल निवासी खुटेली थाना बहरी जिला सीधी का होना बताया जिसको मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुए से साथी झाड़ियां कि हमारा स्टाफ के सहयोग से तलाशी ली गई जो 15-15 लीटर के चार एवं पांच लीटर का एक डिब्बा मिला जिसको खोलकर देखा गया जो हाथ भट्टी महुआ शराब से भरे हुए थे। अवैध अवैध शराब की मात्रा नापने पर कुल 65 लीटर कीमती 13 हजार पाई गई जिसको समक्ष गवाहो के जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34(2) कब रात पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। आर्म्स एक्ट की कर्यवाही 01 अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश उदय आदित्य त्रिपाठी पिता ललि त्रिपाठी उम्र 20 वर्ष निवासी परसवार थाना चुरहट द्वारा आम जगह पर बका लहराते डराते धमकाते पाये जाने पर बका जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना चुरहट सीधी में की गई कार्यवाही। 02 अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश प्रिन्स उपाध्याय पिता रामनिहोर उपाध्याय उम्र 25 वर्ष निवासी खम्हौनिया थाना चुरहट द्वारा आम जगह पर बका नुमा चाकू लहराते डराते धमकाते पाये जाने पर बका जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना चुरहट सीधी में की गई कार्यवाही। 03 अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश रामप्रसाद बंशल पिता बुद्धसेन बंशल उम्र 26 वर्ष निवासी मडवास चैकी मडवास थाना मझौली द्वारा आम जगह पर तलवार लहराते हुये डराते धमकाते पाये जाने पर तलवार जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत चैकी मडवास थाना मझौली सीधी में की गई कार्यवाही। 04 अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश रमेश बसोर पिता कलिदर बसोर उम्र 30 वर्ष निवासी खैरा चैकी पोंडी थाना कुसमी द्वारा आम जगह पर बहा लहराते हुये डराते धमकाते पाये जाने पर बका जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत चौकी पोंडी थाना कुसमी सीधी में की गई कार्यवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कल दिनांक को ही लंबे समय से फरार चल रहे 05 स्थाई वारंटियो को सीधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में संबंधित थाना चौकियो के बल का सराहनीय योगदान रहा।