enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दक्खिन की पंचायतों में दो दलाल, लल्लू और नंदलाल....

दक्खिन की पंचायतों में दो दलाल, लल्लू और नंदलाल....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के जनपद पंचायत सीधी के दक्षिणी बेल्ट कि कुछ पंचायतों में बिचौलिया हावी है, पंचायतों में होने वाले कामों में इनकी बराबर दखल बनी रहती है। सरपंचो और सचिवो को अपनी पहुंच कि धौंस दिखाकर ग्राम पंचायतों में ठेकेदार बने हुए हैं घटिया निर्माण और फर्जी भुगतान इनका काम ही है और जिम्मेदार मूक बने हुए हैं। पंचायत के जिम्मेदारो को आगे कर पर्दे के पीछे ये दोनों मलाई मार रहे हैं और अलग-अलग पंचायतों में जिले से लेकर गांव तक मीडिएटर बने हुए हैं।

जी हां सीधी जनपद के ग्राम पंचायत बरमानी और भगोहर में दो ठेकेदार कहे या दलाल लल्लू और नंद सक्रिय हैं स्थानीय लोगों से बात करने पर पता चला कि पंचायतों में चाहे कोई निर्माण कार्य हो इसमें सरपंच सचिव केवल नाम के लिए ही होते हैं असली कर्ता धर्ता नंदू या लल्लू ही होते हैं पर्दे के पीछे रहकर इनकी ठेकेदारी फल फूल रही है और इनका समर्थन अधिकारी भी करते हैं। इनके निर्माण कार्य भी इन्ही कि तरह खोखले हैं कागजी खानापूर्ति कर सरकारी राशि का बंदरबांट किया जाता है और बरमानी बाजार में बना चबूतरा एक उदाहरण है जिसका उद्धार लल्लू ने किया और हाल बेहाल भी जो सब लल्लू का करम है यह तो एक उदाहरण है न जाने ऐसे कितने चबूतरे,पुल पुलिया भवन और गौशाला है जो इनकी कहानी कहती है। विस्तृत चर्चा पर पता चला कि इनका क्षेत्र इन दो पंचायतो से भी कहीं आगे है चौफाल से करवाही और खाम्ह से डोल सब जगह बस लल्लू और नंद का खेल है।

Share:

Leave a Comment