enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *जनकल्याण की भावना को लेकर भव्यता पूर्वक संपन्न हुई कुशमी तहसील की महाआरती*

*जनकल्याण की भावना को लेकर भव्यता पूर्वक संपन्न हुई कुशमी तहसील की महाआरती*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी जो वनांचल क्षेत्र के नाम से जाना जाता हैं जहां धर्म की अलख जगाने के उद्देश्य से भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा जनकल्याण की भावना को लेकर हर माह की भांति इस चुलाई माह भी माह के चौथे रविवार को कुशमी दुर्गा मंदिर के बगल में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय कुसमी मे महाआरती का क्रम संपन्न किया गया, आपको बता दें यह क्रम माता आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा एवं धर्मसम्राट युगचेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आर्शीवाद व निर्देशन मे आयोजित किया जाता है, भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन जो कि धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता के सेवा के लिए सर्मपित संगठन हैं, संगठन के कार्यकर्ता देश भर मे निशुल्क रूप से घर घर जाकर आरती चलीसा पाठ कराते है,यह क्रम नशामुक्त कुशमी खुशहाल कुशमी के निर्माण के साथ साथ जनकल्याण की भावना के लक्ष्य को लेकर महाआरती का क्रम का आयोजन किया गया था, आपको बता दें कि हमेशा से ही भगवती मानव कल्याण संगठन शासन प्रसासन का सहयोगी रहा है एवं जनकल्याण के लिए हमेशा से आगे आता रहा है, आपको बता दें कि कुशमी मे रविवार को महाआरती क्रम आयोजित किया गया था, जिस मौके पर गुरूवर श्री का जयकारा प्रेमलाल गुप्ता जी तो वहीं माता जी का जयकारा रामकरण पनिका जी के द्वारा लगवाया गया, यह कार्यक्रम संगीतमय तरीकें के साथ संपन्न हुआ, कार्यक्रम का संचालन रामायण प्रसाद विश्वकर्मा जी के द्वारा किया गया, उक्त मौके पर चिंतन के क्रम में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला दद्दूलाल पाण्डेय जी ने चिंतन प्रदान करते हुए कहा कि धर्म के मार्ग चलने के लिए आज समाज बहुत पीछे जा चुका है, वही एक बार पुन: इस धरती पर सतयुग की नींव रखीं जा रही है, परम पूज्य शक्तिपुत्र जी महाराज का अवतार इस धरती पर हुआ उनके द्वारा वह धर्म अध्यात्म का रहस्य उधाथित किया गया, इसे प्राप्त करने के लिए पाने के लिए एक नहीं शो नहीं हजारों हजार बर्सों तक तपस्या साधना करते हुए उन समाज के तपस्वियों ने अपने शरीर को तपाया, बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा महाआरती में आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया,महाआरती मे जिलाध्यक्ष हिंछलाल पटेल, पार्टी के उपाध्यक्ष महेश गुप्ता, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजबहोरन सिंह जी के साथ साथ कुशमी तहसील भर के पदाधिकारी एवं मझौली तहसील के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment