enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ब्राम्हण एकता परिषद पंहुचा बेघर पीड़ित के घर , तन मन धन के साथ समर्पित हूं : उर्मलिया

ब्राम्हण एकता परिषद पंहुचा बेघर पीड़ित के घर , तन मन धन के साथ समर्पित हूं : उर्मलिया

सीधी ( ईन्यूज एमपी) पेशाब काण्ड मामले में सत्ता के इसारे पर बर्षात में आरोपी प्रवेश शुक्ल का घर धराशायी करने के कारण परेशान परिवार से आज अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अवधेश उर्मलिया कुबरी पंहुचकर भेंट की है और परिवार जनों को सांत्वना देते हुये हर सम्भव संहयोग का आश्ववासन दिया है । इस मौके पर संरक्षक एसपी शुक्ल , मार्गदर्शक रामशुषील तिवारी , उपाध्यक्ष योगेन्द्र तिवारी , महासचिव एडवोकेट रामनरेश मिश्र , एडवोकेट अरुणोदय द्विवेदी , सुखनिधान द्विवेदी के अलावा मीडिया कर्मी मौजूद रहे ।

बतादें कि हाल ही में एक तथाकथित आदिवासी के सर पर प्रवेश शुक्ल नामक व्यक्ति द्वारा पेशाब करने का वीडियो शोषल मीडिया में खूब वायरल हुआ था , मामला इतना तूल ले लिया कि वह सियासी रूप ले लिया और पक्ष विपक्ष द्वारा बोट बैंक की राजनीति के चलते जमकर उछाल ले लिया । यही कारण है कि आषाढ़ माह में आरोपी के परिजनों को बेघर कर दिया गया है ।

सियासत की लौ जहां शनै: शनै: ठण्डी हो रही है तो दूसरी तरफ अब बेघर ब्राम्हण परिवार की मदद में ब्राम्हणों के विभिन्न संगठन मदद में खड़ा हो गया है । मध्यप्रदेश , बिहार , यूपी , छत्तीसगढ़ , राजस्थान जैसे अन्य राज्यों के संगठनों द्वारा शुक्ल परिवार की आर्थिक मदद की जा रही है ।

आज अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के राष्ट्रीय सचिव अवधेश उर्मलिया की अगुआई में सीधी इकाई द्वारा आर्थिक मदद की गई और उन्हे सांत्वना देते हुये कहा कि प्रवेश आरोपी है पर पूरा परिवार नही छोटे छोटे बच्चे नही ...? बेकसूरों पर चलाये गये बुल्डोजर पर ब्राम्हण संगठनों में अब आक्रोश व्यावत है ।

Share:

Leave a Comment