enewsmp.com
Home सीधी दर्पण निराशाजनक परीक्षा परिणाम नहीं मिला आवास भत्ता छात्रवृत्ति

निराशाजनक परीक्षा परिणाम नहीं मिला आवास भत्ता छात्रवृत्ति

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आज सैकड़ों छात्रों ने छात्र नेता शिवम शुक्ला के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलेक्टर महोदय से मिलकर महाविद्यालय की समस्याओं से अवगत जिसमे जिले के शासकीय अशासकीय महाविद्यालय के एसटी एससी ओबीसी विद्यार्थियों को अभी तक आवास भत्ता एवम छात्रवृत्ति नहीं मिली है जिससे छात्र-छात्राओ को काफी समस्या हो रही है विद्यार्थियों की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र आवास भत्ता और छात्रवृत्ति की राशि दिलाई जाए वही विगत दिनों संजय गांधी महाविद्यालय प्रथम वर्ष प्रमोटेड का जो परीक्षा परिणाम आया है अत्यंत चितानीय है जबकि संजय गांधी महाविद्यालय ऑटोनॉमस होने के बावजूद भी छात्रों का परीक्षा परिणाम लगभग 30 से 35% है जो जिले के लिए गंभीर और चिंताजनक परीक्षा परिणाम माना जाता है छात्र नेता शिवम शुक्ला ने कहा है कि यदि कॉलेज प्रशासन की यही रवैया रही आई तो संजय गांधी महाविद्यालय के छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा कालेज के अध्यापकों के कई गुट होने के कारण महाविद्यालय पठन-पाठन एवं परीक्षा का जो परिणाम आया है काफी निराशाजनक है छात्रों के भविष्य के साथ कालेज प्रशासन की खींचातानी एवं गुटबाजी का छात्र शिकार होते जा रहे हैं मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से सत्यम सिंह चौहान विक्रम साहू विपिन साहू संजय साकेत आयुष मिश्रा सचिन मिश्रा आशीष प्रजापति शुभम पाठक आशिका बाघेल खुशी गौतम मनु पटेल आरती साहू प्राची बघेल शिवानी गुप्ता आंचल बघेल किरण तिवारी मीनाक्षी रावत

Share:

Leave a Comment