enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम शिवराज की व्यस्तताएं, आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद,विधायक और प्रशासन........

सीएम शिवराज की व्यस्तताएं, आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद,विधायक और प्रशासन........

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नियमित दिनचर्या के अनुसार पौधारोपण करेंगे दोपहर का समय आरक्षित रहेगा दोपहर बाद जबलपुर पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम एवं रोड शो में भाग लेंगे शाम 6:00 बजे सीएम शिवराज जबलपुर से लाडली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरण करेंगे शाम को मुख्यमंत्री भोपाल वापस आएंगे।

बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा जबकि लोकसभा सांसद श्रीमती रीति पाठक आज आमजनों से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण करेंगी व लाडली बहनों को शुभकामनाएं देंगी ।

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल अपनी दिनचर्या के अनुसार सुबह जनता दरवार लगायेंगे एंव 4 बजे हाईकोर्ट जबलपुर के अधिवक्ता प्रमोद पाण्डेय के निज निवास देवगढ जायेंगे , शाम 5 बजे झगरहा में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होकर महिलाओं के बैंक खातों में 1- 1 हजार रुपये के अभियान का श्री गणेश करेंगें ।

कुंअर सिंह टेकाम भी धौहनी क्षेत्र में आयोजित लाडली बहना उत्सव कार्यक्रम में सिरकत करेंगें । सिहावल विधधायक कमलेश्वर पटेल अपने पैत्रिक गांव सुपेला में आमजनों से भेंटवार्ता करेंगें । उधर चुरहट विधायक सरदेन्दु तिवारी पार्टी गतिविधियों के साथ साथ क्षेत्र में लाडली बहना उत्सव कार्यक्रमों शामिल होकर मुख्यमंत्री की इस अभिनव योजना की सौगात देंगें ।

प्रशासनिक अमले कि बात करें तो कलेक्टर साकेत मालवीय आज शासकीय अवकाश के वावजूद कलेक्ट्रेट जाकर शासकीय कामकाज करेंगें व मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत विभिन्न उत्सवों में शामिल करेंगें । पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविन्द्र वर्मा आर्टीटाक के साथ ही कानून व्यवस्था पर नियंत्रण व सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बहनों के कार्यक्रमों में कानून व्यावस्था पर पैनी नजर रहेगी । जबकि सीईओ राहुल नामदेव धोटे आज जिला प्रशासन के साथ व्यस्त रहेंगें ।

Share:

Leave a Comment