enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधधायक ने रचा कीर्तिमान , विंध्य रीजन का पहला रिंगरोड सीधी सेंसन ....

सीधी विधधायक ने रचा कीर्तिमान , विंध्य रीजन का पहला रिंगरोड सीधी सेंसन ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के अथक प्रयास से सीधी जिले को एक बार फिर बड़ी सौगात मिली है और जिले के उत्तरी सीमा से बाईपास रोड सेंसन की हरी झंडी मिल गई है । सीधी का यह रिंगरोड विंध्य रीजन का शायद पहला रिंगरोड होगा जो सीधी के लिये बड़ी सौगात हांसिल हुई है ।

जी हां सीधी जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहने वाले सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रयास से जिले को बड़ी सौगात मिली है यहां सीधी नगर के रेलवे स्टेशन के उत्तरी क्षेत्र से जमोड़ी कला से जोगीपुर बाईपास मार्ग जिसकी घोषणा पूर्व में मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी को स्वीकृति मिल गई है इस मार्ग की कुल लंबाई 13.92 किलोमीटर है और कुल लागत 8570.73लाख रुपए है।

अभी तक सीधी जिले के दक्षिणी छोर में बाईपास सड़क गुजरी थी लेकिन उत्तरी छोर से आने वाले वाहनों की भीड़ शहर से होकर गुजरती थी इसके अलावा उत्तरी छोर के कई गांवो में सड़क की आवश्यकता को देखते हुए लगातार सीधी विधायक द्वारा प्रयास किए जा रहे थे और आखिरकार उनके प्रयास और मेहनत रंग लाई और जिले के उत्तरी क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के उत्तर जमोड़ी कला से जोगीपुर तक बाईपास सड़क को स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही इस पर कार्य भी शुरू हो जाएगा।

Share:

Leave a Comment