enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शासकीय प्रयोजन के लिए निजी भूमि क्रय करने हेतु आपत्ति 08 सितम्बर तक आमंत्रित

शासकीय प्रयोजन के लिए निजी भूमि क्रय करने हेतु आपत्ति 08 सितम्बर तक आमंत्रित

सीधी : चुरहट एवं रामपुर नैकिन के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं भू-अर्जन अधिकारी पी.एस. त्रिपाठी ने कहा है कि शासकीय प्रयोजन के लिए निजी भूमि क्रय किये जाने हेतु विचार किया जा रहा हैै। भूमियों के स्वत्व के विषय में कोई आपत्ति हो तो दिनांक 08 सितम्बर 2015 तक अनुविभागीय राजस्व कार्यालय रामपुर नैकिन में आधार सहित प्रस्तुत करें। नियत दिनांक 08 सितम्बर तक कोई आपत्ति प्राप्त न होने पर भूमि क्रय किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने बताया कि तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम सुअरगात आराजी नम्बर 404 रकवा 0.03 हैक्टेयर भू धारक शिवरती सिंह पति सूर्यभान सिंह की भूमि बाणसागर परियोजना गोपालपुर माईनर के विस्तार के लिए कार्यपालन यंत्री लोवर सिहावल नहर संभाग चुरहट द्वारा ली जाना है। तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम झांझ आराजी नम्बर 3479/3 रकवा 0.013 हैक्टेयर भू धारक सुखदेव प्रसाद पिता रामदास ब्रा. की भूमि बाणसागर परियोजना रायखोर माईनर के विस्तार के लिए कार्यपालन यंत्री लोवर सिहावल नहर संभाग चुरहट द्वारा ली जाना है। तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भितरी आराजी नम्बर 2078 मिन/1/1 रकवा 0.006 हैक्टेयर भू धारक बेवा बसंती देवी पत्नी चन्द्रमणि प्रसाद, बेवा गीता पत्नी राघवेन्द्र, दिवाकर पिता राघवेन्द्र, देवेन्द्र, रावेन्द्र पिता चन्द्रमणि ब्रा. की भूमि बाणसागर परियोजना भितरी सब माईनर के विस्तार के लिए कार्यपालन यंत्री लोवर सिहावल नहर संभाग चुरहट द्वारा ली जाना है। तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भितरी आराजी नम्बर 2078 मिन/1/2 रकवा 0.047 हैक्टेयर भू धारक राजकिशोर पिता रामगोपाल जाति ब्रा. की भूमि बाणसागर परियोजना भितरी सब माईनर के विस्तार के लिए कार्यपालन यंत्री लोवर सिहावल नहर संभाग चुरहट द्वारा ली जाना है। तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भितरी आराजी नम्बर 2078 मिन/2/1 रकवा 0.013 हैक्टेयर भू धारक मुनेन्द्र पिता सतानन्द ब्रा. की भूमि बाणसागर परियोजना भितरी सब माईनर के विस्तार के लिए कार्यपालन यंत्री लोवर सिहावल नहर संभाग चुरहट द्वारा ली जाना है। तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भितरी आराजी नम्बर 2078/ मिन/2/2 रकवा 0.028 हैक्टेयर भू धारक राजेन्द्र पिता सतानन्द ब्रा. की भूमि बाणसागर परियोजना भितरी सब माईनर के विस्तार के लिए कार्यपालन यंत्री लोवर सिहावल नहर संभाग चुरहट द्वारा ली जाना है। तहसील रामपुर नैकिन के ग्राम भितरी आराजी नम्बर 2078/मिन 3 रकवा 0.01 हैक्टेयर भू धारक शेषमणि पिता रामप्रकाश ब्रा. की भूमि बाणसागर परियोजना भितरी सब माईनर के विस्तार के लिए कार्यपालन यंत्री लोवर सिहावल नहर संभाग चुरहट द्वारा ली जाना है।

Share:

Leave a Comment