सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह समत्व में वीसी के माध्यम से, ग्राम गुड़भेला जिला सीहोर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह / निकाह सम्मेलन में शामिल होंगे तत्पश्चात स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे, दोपहर12:05 बजे जिला अलीराजपुर, रिंगोल पंचायत में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे एवं उद्बोधन देंगे,दोप. 1:20 बजे - चंद्रशेखर आजाद नगर में स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद स्मारक का भूमिपूजन करेंगे,दोप. 2:10 बजे - जोबट, अलीराजपुर में महिला सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 का शुभारंभ करेंगे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण / भूमिपूजन।शाम 3:50 बजे - खट्टाली में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगें । बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह आज अमृतसर में आयोजित ग्रामीण विकास कास की कार्यशाला में शामिल होंगे , लोकसभा सांसद रीती पाठक स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगी आज दिन भर ब्रतबंध व वैवाहिक कार्यक्रमों अटेंड करेंगी। बात करें सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल की तो नियमित दिनचर्या के अनुसार वे जनता दरबार लगाएंगे व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के सेकंड फेज कार्यक्रम का शुभारंभ सिरसी में करेंगे व शाम को वहुत वैवाहिक कार्यक्रमों में सिरकत करेंगें । वंही धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम धौहनी क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रमों व्यस्त रहेंगे व वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होंगें । पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल पार्टी की गतिविधियों में शामिल होंगें । वंही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी इन दिनो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । प्रशासनिक अमले कि बात करें तो आज कलेक्टर साकेत मालवीय मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविन्द्र वर्मा शुबह आर्टीटाक लेंगे एवं थाना प्रभारियों के साथ थानावार अपराधों की समीक्षा करेंगें। जबकि सीईओ राहुल नामदेव धोटे मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के कार्यक्रमों में शामिल होंगे एवं प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।