सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिन भर सीएम संवाद के जरिये जानेंगे लाड़ली बहना योजना इम्प्लीमेंटेशन करेंगे जहां आज सुबह 10:30बजे योग केंद्र ईदगाह हिल्स पहुंचेंगे,11:बजे टीला जमालपुरा पहुंचकर लाडली बहनों से संवाद करेंगे .. 11:30 बजे बरखेड़ी रशीदिया स्कूल में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों के फॉर्म भरवा कर उनसे संवाद करेंगे... 12:बजे पंचशील नगर पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के कार्यक्रम में शामिल होंगे, दोपहर 12:30बजे सुनहरी बाग जवाहर चौक वार्ड क्रमांक 32 पहुंचकर मुख्यमंत्री लाडली योजना की हितग्राही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से संवाद करेंगे ... बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह आज कलेक्ट्रेट में जल जीवन मिशन योजनाओं की समीक्षा करेंगे । लोकसभा सांसद रीती पाठक आमजन की समस्याओं से रूबरू होंगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल सीधी में जनता दरबार उपरांत लाडली बहना योजना क्रियान्वयन पर रखेंगे पहली नजर। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम जनता दरबार लगाएंगे एवं क्षेत्रीय समस्याओं का निराकरण करेंगे। पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल पार्टी गतिविधियों के अलावा पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे।वंही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी इन दिनों राजधानी भोपाल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं अर्थात जनहित कार्यों से इतर रहेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करें तो आज कलेक्ट्रेट में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह के साथ जल मिशन की योजनाओं की समीक्षा करेंगें , साथ ही अन्य प्रशासनिक गतिविधियों के संचालन में आज व्यस्त रहेंगें । डॉक्टर रविन्द्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी ... शुबह आर्टीटाक के उपरांत आफिस में आमजनों की शिकायत से वाकिफ होंगें व जिले की कानून व्यावस्था पर फोकस रहेगा । सीईओ राहुल नामदेव धोते ..जिला पंचायत की गतिविधियों की व्यस्तता के आलावा आज पेयजल समस्या पर उनका फोकस रहेगा ।