enewsmp.com
Home सीधी दर्पण CM शिवराज की व्यस्तताएं,आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन ...

CM शिवराज की व्यस्तताएं,आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नवरात्रि के प्रथम दिवस मां शक्ति की उपासना पर्व पर लाडली बहनों एनजीओ संगठनों तथा उद्यमों से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद करेंगे। शाम को 23 मार्च को होने वाली यूथ महापंचायत की तैयारी बैठक लेंगे इसके बाद मुख्यमंत्री उज्जैन पहुंचेंगे जहां उज्जैन गौरव दिवस विक्रम उत्सव 2023 का समापन कार्यक्रम व राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह में भाग लेंगे।

बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह दिल्ली में रहेंगे। लोकसभा सांसद रीती पाठक दिल्ली में रहेंगी। वंही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल राजधानी भोपाल से सीधी पहुंचेंगे। धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम आरक्षित। जबकि पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सिहावल क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी पार्टी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।

प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय ओला प्रभावित क्षेत्रों के भ्रमण पर रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव आर्टीटाक के अलावा कानून व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे आरक्षित।

Share:

Leave a Comment