सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज झाबुआ बकतरा जिला सीहोर मे विकास यात्राओं का समापन करेंगे। मुख्यमंत्री झाबुआ जिले के हाथीपांवा पहुंचेंगे जहां श्रमदान पौधारोपण जैसे स्थानी कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री झाबुआ जिले की विकास यात्रा का समापन करेंगे इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। दोपहर बाद जिला सीहोर के बकतरा पहुंचेंगे जहां स्थानी कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह व रीती पाठक स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे वंही सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल सीधी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सैरपुर, पटेहरा कोठार, पटेहरा सोनतीर, सरदा दुअराकला में सभाएं करेंगे। धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के नयाटोला,रजनिया, कछरा, कुचवाही, कमरछ में सभाएं करेंगे।जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल छत्तीसगढ़ दौरे में हैं । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद चुरहट में विकास यात्रा की सफाई करेंगे। प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय प्रशासकीय गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव आर्टीटाक लेंगे एवं प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।