सीधी(ईन्यूज एमपी) - आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की आगामी 26 फरवरी को "शिक्षक क्रमोन्नति पदोन्नति रैली" के संबंध में आवश्यक बैठक स्थानीय पूजा पार्क के गणेश मंदिर में हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता एवं विजय तिवारी प्रांतीय उपाध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में गणेश भगवान की पूजा अर्चना के साथ आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से संगठन के विस्तार के साथ साथ जारी वरिष्ठता सूची के त्रुटियों में आवश्यक सुधार पर पहल करने, ब्लाक एवं जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर चर्चा एवं 26 फरवरी को जिला स्तर पर "शिक्षक क्रमोन्नति पदोन्नति रैली" को सफल बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष ने आवश्यक सुझाव दिया। हरीश मिश्र जिलाध्यक्ष ने कहा कि आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अध्यापक शिक्षक संवर्ग हितार्थ प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में संकल्पित है तथा क्रमोन्नति, पदोन्नति, समयमान वेतनमान के साथ ही पुरानी पेंशन की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगा। इसी क्रम में संगठन को मजबूती प्रदान करने और 26 फरवरी की रैली को सफल बनाने शिवकरण सिंह प्रांतीय संगठन मंत्री को कार्य एवं रुचि के दृष्टिगत सिंगरौली जिले का स्थायी प्रभार देने एवं प्रस्ताव प्रांत को भेजे जाने निर्णय लिया गया तथा संतोष पाण्डेय को रामपुर नैकिन, संतोष प्रजापति को सिहावल, कृष्ण कुमार मिश्र को कुसमी, अयोध्या पटेल बीआरसीसी को मझौली का कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष बैठक में प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर नियुक्त किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि हम सबको 26 फरवरी की रैली को ऐतिहासिक बनाना है उसके लिए सभी मिलकर जमीनी स्तर पर प्रयास करें। बैठक में संतोष पाण्डेय प्रांतीय मीडिया प्रभारी, डा. राजेश पाण्डेय जिला संयोजक, अरुण सिंह कार्यकारी अध्यक्ष, विनय मिश्र बीआरसीसी कार्यवाहक अध्यक्ष सीधी, शैलेन्द्र सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, सुखधाम सिंह सीधी ब्लाक अध्यक्ष , अखिल शुक्ल, अशोक मिश्र जिला संगठन मंत्री, महेश प्रजापति जिला उपाध्यक्ष, दानबहादुर सिंह जिला संगठन मंत्री, मंगलेश्वर बहेलिया जिला कोषाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने आवश्यक सुझाव दिए।