enewsmp.com
Home सीधी दर्पण Cm शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .................

Cm शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .................

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह पौधारोपण संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे, सुबह 11:00 बजे विकास यात्रा के संबंध में मंत्री गणों के साथ चर्चा करेंगे दोपहर बाद छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे शाम को मुख्यमंत्री मंत्रालय में कैबिनेट एवं सी.सी.आई. पी. की बैठक लेंगे

बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह स्थानीय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे जबकि लोकसभा सांसद रीति पाठक विकास यात्रा के कार्यक्रमों में व्यस्त रहेगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल विकास यात्रा के दौरान पडखुरी नंबर 2, खिरखोरी, धनखोरी, पनवार चैहानन, में सभाएं करेंगे ।
धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम धौहनी विधानसभा क्षेत्र के
ठाढीपाथर,गुडुआधार, रामपुर, गोतरा, खोखरा, भदौरा, शंकरपुर कतरवार मे सभाएं करेंगे।जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सिहावल क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी चुरहट विधानसभा क्षेत्र के
पटेहरा, कुडिया, गोपालपुर, कटौली, भितरी कंधवार, झाला, डिठौरा घुघुटा में विकास यात्रा कि सभाएं करेंगे।

प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय प्रशासकीय गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव आर्टीटाक लेंगे।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे।

Share:

Leave a Comment