enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम शिवराज की व्यस्तताएं, आज कहा क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन ...

सीएम शिवराज की व्यस्तताएं, आज कहा क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह मंत्रियों की बैठक लेकर उन से चर्चा करेंगे समस्त संभव प्रमुखों एवं कलेक्टर से वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। इसके अतिरिक्त आगामी 22 जनवरी को सिंगरौली जिले में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी बैठक लेंगे, साथ ही उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और विधायकों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे दोपहर बाद मुख्यमंत्री का जबलपुर आगमन होगा।

बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह आज सुबह द्वारा स्थित पारिवारिक गमी कार्यक्रम में शामिल होंगे शाम को संभवत: राजधानी भोपाल रवाना होंगे लोकसभा सांसद रीति पाठक आज सिंगरौली जिले के प्रवास पर रहेंगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल आज सुबह राजधानी भोपाल पहुंच चुके हैं जहां आयोजित बैठकों में भाग लेंगे।धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम आज क्षेत्रीय भ्रमण पर रहेंगे। जबकि सीधी जिले के सिहाबल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल जम्मू काश्मीर में पैदल यात्रा का समन्वय करेंगे। चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी पदयात्रा करेंगे एवं आम जनों से मुलाकात करेंगे।

प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय आज भ्रमण पर रहेंगे एवं न्यायालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे।
एसपी मुकेश श्रीवास्तव सुबह आर्टीटाक लेगे साथ ही कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे । सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे प्रशासकीय कार्यों में व्यस्त रहेंगे

Share:

Leave a Comment