enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी के डीई ने कसा शिकंजा आठ के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीवद्ध...

सीधी के डीई ने कसा शिकंजा आठ के खिलाफ चोरी का प्रकरण पंजीवद्ध...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- बिजली विभाग के कार्यपालन जिला अभियंता मृगेन्द्र सिंह निर्देश पर बहरी क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की गई है , ऊन्होने बताया है कि कई ग्रामों में औचक निरीक्षण किया गया और वहां बिना अनुमति या बिना वैध कनेक्शन के चल रहे विद्युत संयंत्रों के मालिकों को हिदायत देते हुए उचित कार्यवाही की गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बहरी वितरण केन्द्र के कनिष्ठ अभियंता द्वारा ग्राम सिहौलिया, दुअरा, जेठुला में चल रहे अवैध कनेक्शन की सघन जांच कि गई जांच के दौरान अवैध कनेक्शन का उपयोग करते पाये जाने पर करीब 8 लोगों के ऊपर कार्यवाही की गई है कारवाही किए गए लोगों में कई नामचीन घरों के लोग भी शामिल है कार्यवाही के दौरान उनके विद्युत संयंत्र, तार आदि जप्त कर लिए गए हैं। क्षेत्र में जांच के दौरान जिन लोगों पर कार्रवाई कि गई वे इस प्रकार है-

1. श्रीमति प्रेमवती गुप्ता पति श्री राजेन्द्र गुप्ता घरेलू प्रकाश डरेक्ट पूर्व का बकाया राशि श्री अनुज कुमार गुप्ता सर्विस क्रमांक 136701817 जिसमें बकाया राशि143614 है।

2. श्री यज्ञराज द्विवेदी पिता लक्ष्मीकांत द्विवेदी सिहौलिया पम्प व घर।

3. श्री सतेन्द्र द्विवेदी पिता केशव प्रसाद द्विवेदी सिहौलिया 2 hp पंप ।

4. श्री ठाकुर प्रसाद द्विवेदी पिता श्री श्यामदत्त द्विवेदी सिहौलिया 2 hp

5. श्री श्यामाचरण द्विवेदी पिता श्री राजबहोर द्विवेदी 2hp सिहौलिया

6. श्री राम सेवक यादव पिता श्री लाले यादव जेठुला चक्की 2hp एवं 2hp पंप

7. श्री कमला यादव पिता श्री राजमणि यादव जेठुला 1hp पंप

8. श्री रामसागर यादव पिता श्री प्रेमलाल यादव जेठुला 2hpl अवैधानिक रूप से चलते पाये गये जिस पर कार्रवाई करते हुये तार मोटर जप्त की गई।

Share:

Leave a Comment