सीधी ( ईन्यूज एमपी) अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला सीधी के जिला अध्यक्ष पंडित सचीन्द्र मिश्र एवं जिला संयोजक पंडित डाक्टर डी.के. द्विवेदी द्वारा सीधी जिले की 49 सदस्यी कार्यकारिणी का गठन किया गया है सभी मिलाकर 51 सदस्यों की यह जिला स्तरीय टीम होगी । घोंषित कार्यकारिणी में पंडित एस.पी. शुक्ल रिटायर्ड इंजीनियर RES अर्जुन नगर सीधी एवं पंडित जे.एन. पाण्डेय रिटा. प्राचार्य एवं संस्थापक गुरुकुल शिक्षा समिति सीधी को वतौर संरक्षक शामिल किया गया है । जबकि मार्गदर्शक मंडल के रूप में पंडित शंभू प्रसाद त्रिपाठी रिटा. डी.ई.ओ. उत्तर करौंदिया सीधी ,पंडित आर.पी. तिवारी रिटा. प्राचार्य दक्षिण करौंदिया सीधी,पंडित आर.पी द्विवेदी रिटा. व्याख्याता मधुरी सीधी ,पंडित राम सुशील तिवारी रिटा. मैनेजर एसबीआई नियर विजय फिलिंग उत्तर करौंदिया सीधी ,पंडित रमेश प्रसाद तिवारी रिटा. शिक्षक, ओवरहा सीधी, पंडित राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी परसिली रिसोर्ट मझौली को शामिल किया गया है । गठित कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में पंडित डॉक्टर अजय मिश्रा संचालक ज्योत्सना पब्लिक स्कूल सीधी,पंडित संतोष कुमार शुक्ला एडवोकेट मझौली नौढिया शिकारगाह सीधी,पंडित योगेंद्र तिवारी ग्राम कोठार सीधी,पंडित विनोदधर द्विवेदी पमारिया सिहावल को शामिल किया गया है । इसी तरह पंडित डॉक्टर राकेश तिवारी संचालक सीधी हॉस्पिटल ,पंडित राम नरेश मिश्र एडवोकेट उत्तर करौंदिया सीधी,पंडित उपेंद्र मिश्रा रिटा.आर.ई.ओ. ग्राम कुआ चुरहट सीधी,पंडित रितेश पाण्डेय कोष्ठा चुरहट सीधीको महासचिव वनाया गया है । साथ ही कार्यकारिणी में पंडित भीमसेन त्रिपाठी हाउसिंग बोर्ड प्रियदर्शनी नगर सीधी,पंडित प्रियांश शुक्ला,, रजत ,, सरपंच बूसी चुरहट , पंडित सतीश पाण्डेय बम्हनी सीधी,पंडित अरुणोदय द्विवेदी एडवोकेट करौदिया सीधी,पंडित मार्तंड चतुर्वेदी मझौली सीधी,पंडित गिरजेश तिवारी एडवोकेट ताला मेडरा ,पंडित सूरज द्विवेदी बहरी सीधी,पंडित आशुतोष मिश्र एडवोकेट कुबरी सीधी को सचिव घोंषित किया गया है । उल्लेखनीय है कि कार्यकारिणी में पंडित बाला प्रसाद तिवारी रामपुर नैकिन, सीधी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है जबकि संपर्क प्रमुख प्रचारक का दायित्व पंडित के.के. तिवारी माटा सीधी को दिया गया है । वहीं टीम का मीडिया प्रभारी अधिमान्य पत्रकार पंडित नीलाम्बुज पाण्डेय एवं सह मीडिया प्रभारी का दायित्व पंडित प्रवेन्द्र द्विवेदी अमरवाह को सौपा गया है । बात करे अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद जिला सीधी के सम्मानित सदस्य गणों की तो इसमे पंडित शंभू नाथ त्रिपाठी अर्जुन नगर सीधी,पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा करौंदिया उत्तर टोला,पंडित भागवत प्रसाद त्रिपाठी हाउसिंग बोर्ड सीधी,पंडित यज्ञ शरण मिश्र रिटा. बी ई ओ चुरहट सीधी,पंडित सुखेन्द्र द्विवेदी शासकीय अधिवक्ता सीधी,पंडित जगजीवन प्रसाद तिवारी प्रियदर्शनी नगर सीधी,पंडित अम्बिका सुमन शुक्ल प्रियदर्शनी नगर सीधी,पंडित मंगला प्रसाद द्विवेदी उत्तर करौंदिया सीधी,पंडित एम.पी. गौतम बनिया कॉलोनी सीधी,पंडित डॉ डी.के. द्विवेदी उत्तर करौंदिया सीधी,पंडित पदमधर मिश्र ग्राम मौरा सीधी,पंडित मनोरथ अग्निहोत्री सीधी,पंडित फूलचंद मिश्र ग्राम अहिरान टोला सीधी ,पंडित उमा प्रसाद शर्मा उत्तर करौंदिया, सीधी,पंडित डॉ राकेश तिवारी मड़वास मझौली, पंडित सुखनिधान द्विवेदी एलआईसी सीधी,पंडित ज्ञानेंद्र तिवारी उत्तर करौंदिया सीधी,पंडित ब्रह्म देवमणि गौतम जमोड़ी,पंडित पवन मिश्र मझौली ,पंडित महेंद्र मणि तिवारी ताला एवं पंडित व्यास मुनि द्विवेदी एडवोकेट टिकरी, सीधी शामिल है । बतादें कि बिप्रों का यह संगठन गैर राजनैतिक है किसी भी राजनैतिक दल से कोई वास्ता नही है और इस टीम में शामिल सभी बिप्र राजनीति से इतर समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में कार्य करेंगें ।