enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बेबजह बदनाम हैं सीधी सांसद , सिंगरौली सीधी सड़क मार्ग को लेकर आज गड़करी के साथ फिर हुई ...

बेबजह बदनाम हैं सीधी सांसद , सिंगरौली सीधी सड़क मार्ग को लेकर आज गड़करी के साथ फिर हुई ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- एक दशक से लगातार सीधी सिंगरौली जिले की सांसद श्रीमती रीति रजनीश पाठक को लेकर भले ही सोशल मीडिया एवं आम जनों द्वारा काम नही करने के आरोप लगाए जाते हों लेकिन सच्चाई पर गहनता से गौर करें तो लगातार जिले के विकास हेतु सांसद रीती पाठक प्रयासरत रही हैं और जिले के विकास को गति भी प्रदान की हैं आऐ दिन लोगों द्वारा सीधी सिंगरौली सड़क को मुद्दा बनाकर उस पर तंज कसा जाता है लेकिन सड़क निर्माण हेतु सीधी सांसद निरंतर प्रयासरत रही हैं अभी हाल ही में उनके द्वारा केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से मुलाकात कर सीधी सिंगरौली सड़क की समीक्षा बैठक ली गई है। उक्त बैठक में रवि प्रसाद (महानिदेशक), प्रदीप लाल (क्षेत्रीय अधिकारी MORTH) आशुतोष मिश्रा(मुख्य अभियंता MPRDC), सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।

हांसिल जानकारी के मुताबिक आज नई दिल्ली में सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में सीधी सिंगरौली सड़क की समीक्षा बैठक बुलाई गई ,बैठक में केंद्रीय मंत्री द्वारा सभी अधिकारियों व निर्माण एजेंसी को समय-सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।

बतादें कि सीधी सिंगरौली सड़क मार्ग के निर्माण को लेकर आये दिन अक्सर आमजनों द्वारा सांसद श्रीमती पाठक पर असंतोष की खबरें आम होती रहती हैं । किंतु सच्चाई की बात करें तो वाकई वह अपने दायित्वों से इतर नही रही हैं आये दिन सीधी सिंगरौली के विकास को लेकर नित नये आयाम पर चिंतन करती रहती हैं । चुरहट कार्यक्रम के पहले वह दिल्ली पंहुचकर गड़करी को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत करा दिया है ताकि सीधी पंहुचने के पूर्व विकास को विकसित किया जा सके ।

Share:

Leave a Comment