enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीपीआई एवं एम एल पी आई का संयुक्त धरना सम्पन्न,मंहगाई के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.....

सीपीआई एवं एम एल पी आई का संयुक्त धरना सम्पन्न,मंहगाई के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी एवं एम एवं पी आई के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 24नवंमवर को चुरहट तहसील के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाकर महंगाई के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया ! धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भकपा राज्य परिषद सदस्य कामरेड आनंद पांडेय ने कहा नरेन्द्र मोदी की सरकार जानबूझकर देश के अंदर के एक सुनियोजित तरीके से उद्योग पतियों को हजारों गुना मुनाफा हों रहा है और सामान्य मध्यम वर्ग की आय घट रही है!देश के अंदर मोदी सरकार हर मोर्चे पर चाहे विद्यार्थी हो या नौजवान , महिला हो या किसान ,सव के साथ अन्याय कर रही हैं !हर वर्ग के विकास के लिए मिलने वाले वजट में कटौती कर वो पैसा उद्योग पतियों को दे रही है ! सीपीआई एमएलपीआई के नेता काम वद्री मिश्रा ने कहा प्रधानमंत्री के जनविरोधी नीतियों के कारण देश आर्थिक गुलामी के कगार पर खड़ा है! इसीलिए महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पा रहीं हैं ! वेरोजगारी दर 8,2% में पहुंच गई है! कामरेड इंद्रभान पटेल ने कहा राज्य सरकार हों या केंद्र सरकार जानबूझकर कर किसानों के साथ धोखा कर रही हैं!मप्र में नेताओं के इसारे पर भ्रष्टाचार वढा है ! उक्त कार्यक्रम को काम महेंद्र सिंह, काम मानिक लाल , कामरेड राजेश कारपेंटर ,काम महेंद्र सेखर, कामरेड व्रजेंद पांडेय काम हुववलाल ने भी संबोधित किया !सफल संचालन काम लालबहादुर पटेल ने किया! मंहगाई के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया जा कर 15 सूत्रीय मांग पत्र जिसमें , चुरहट एवं रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत आने वाले भूमिहीनों के पट्टा प्रधान कर राजस्व अभिलेख में दर्ज किया जाय , उपतहसील पटपरा में तहसील हवन का निर्माण पटपरा में ही किया जाय,मप्र शासन द्वारा चुरहट में निर्मित होने वाले चुरहट अनुविभाग (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) व्यापक पैमाने अनियमितता की गयी है जांच करायी जाय ! इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर वी गुप्ता द्वारा पंचायतों के माध्यम व्यापक पैमाने पर अनियमितता की गयी है जांच करायी जाय! विजली विभाग द्वारा विजली विल घरों में न भेज कर मोबाइल से भेजा जा रहा है उससे अशिक्षित वर्ग काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उक्त व्यवस्था पूर्ववत की जाय एवं अन्य विंदु भी सामिल है ! चुरहट तहसील में कोई अधिकारी उपस्थित न होने पर तहसील के सीढ़ी में ज्ञापन रख दिया गया ! उसकी कापी कलेक्टर को भेज दी गयी ! उक्त आंदोलन में
सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Share:

Leave a Comment