सीधी ( ईन्यूज एमपी )मेरा मध्यप्रदेश महान विंध्य का है बलिदान की गूंज के साथ आज मानस भन के पटल पर स्थापना दिवस पर आधारित सीधी के बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल के मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ । इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष काजल वर्मा , पार्षद विनोद मिश्र , पूनम सोनी ,ओंकार सिंह कर्चुली , मेनका प्रभात सिंह , कीर्ती चौरसिया , आनंद परियानी , गीता सिं , सोमवती जायसवाल , रमेश साकेत , मुजीबुर्रहमान खान कलेक्टर , सीईओ राहुल धोटे , बी.के. पाण्डेय अपर कलेक्टर , नीलेश शर्मा एसडीएम , श्रेयस गोखले , संहायक संचालक जनसम्पर्क मुकेश मिश्र, शम्भूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय सीधी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी , कलाकार , मीडिया कर्मी छात्र छात्रायें मौजूद रहे । महफिल की शान रहे क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ल ने अपने उदबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में विंध्य क्षेत्र का वड़ा योगदान है , विंध्य का अतीत से अमिट रहा है और आगे भी रहेगा भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली सिंगरौली की आदिवासी महिला रही है , वंही देश का पहला गद्य साहित्य कादम्बरी की रचना बाणभट्ट ने चंदरेह में की थी । विधायक श्री शुक्ल ने आगे कहा कि विंध्य का वर्णन श्री रामचररित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने भी की है , आज के इस कार्यक्रम में विंध्य के इतिहास पर फोकस करते हुये कहा है कि विंध्य हमेशा से गौरन्वित रहा है , विंध्य सांस्कृतिक , वैज्ञानिक खोज में भी आगे रहाहै । मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर मानस भवन वें आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विधायक और कलेक्टर द्वारा साल श्रीफल से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कर्मा लोकनृत्य , शैलानृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई ।