enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी एसपी और एसपी की सीनियर्टी से ओतप्रोत हो जाओ दरोगा जी ...

सीधी एसपी और एसपी की सीनियर्टी से ओतप्रोत हो जाओ दरोगा जी ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी )जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में इन दिनों तेजी से धड़ पकड़ अभियान चलाया जा रहा है , अंतिम इयर को ख्याल में रखते हुये सीधी पुलिस चौकन्ना है कारण कि दिसम्बर तक में अधिक से अधिक लम्बित अपराधों को वाइण्डप करना होता है यही कारण है कि हत्या/लूट/डकैती/मारपीट/ आबकारी आदि जैसे विभिन्न अपराधों के प्रकरणों मे जो आरोपी न्यायालय के समक्ष उपास्थित नहीं हुए है उनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा स्थाई /गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। फ़रार आरोपीगण की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास किये गये है । फ़रार चल रहे आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा पूर्व में इनाम की घोंषणा की गई थी जो एक दिन में जिले भर में विशेष अभियान चलाकर एक बार पुनः अभियान के तहत 16 स्थाई वारंट एवम 42 गिरफ्तारी वारंट कुल 58 वारंट तमिल किए गए हैं। सभी गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

बतादें कि एक बार पुनः कांबिंग गश्त में 58 वारंटियो को गिरफ्तार कर सीधी पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सीधी में कानून व्यवस्था का राज है और अपराधी चाहे जितना शातिर हो पुलिस से बच कर नही निकल पायेगे। जिले की अपर कप्तान अंजूलता पटले का भी कानून व्यावस्था को दुरुस्त करने और अपराधियों की धड़ पकड़ के मामले में पहल प्रसंसनीय है , कारण की सीधी को अब वह चप्पे चप्पे समझ चुकी हैं एसपी और एएसपी के सीनियर्स होने का लाभ भी पुलिसिंग को मिलता दिखाई दे रहा है । इतना जरूर है कि सीनियर्स आफीसर्स की राह पर थानेदारों पर दिसम्बर कितना दीदार होगा उनकी काबिलियत पर आधारित है ।

Share:

Leave a Comment