enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाड़ मेन चौराहे में क्यूं हुआ 5 घंटे का अखण्ड चलीसा पाठ

भुईमाड़ मेन चौराहे में क्यूं हुआ 5 घंटे का अखण्ड चलीसा पाठ

भुईमाड़ (ईन्यूज एमपी)( BLG) शुक्रवार को भगवती मानव कल्याण संगठन के बैनर तले कुसमी तहसील के भुईमाड़ मेन चौराहे के पास 5 घंटे का अखण्ड श्री दुर्गा चलीसा पाठ संपन्न किया गया, कार्यक्रम संगीतमय तरीकें से संपन्न हुआ, आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन जो कि धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता के सेवा के लिए सर्मपित संगठन हैं, संगठन के कार्यकर्ता देश भर मे निशुल्क रूप से घर घर जाकर आरती चलीसा पाठ कराते है, जनकल्याण की भावना के लक्ष्य को लेकर चलीसा पाठ का आयोजन किया गया था, आपको बता दें कि हमेशा से ही भगवती मानव कल्याण संगठन शासन प्रसासन का सहयोगी रहा है एवं जनकल्याण के लिए हमेशा से आगे आता रहा है, इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं माँ के भक्त शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, आपको बता दें कि पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम मे 125 वें शक्ति चेतना जन जागरण शिविर महाशक्ति शंखनाद संपन्न होने के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन सीधी जिले के कुशमी तहसील क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में जनजागरण मे गति प्रदान की गई हैं, आपको बता दें कि धर्म योद्धाओं ने धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी के सानिध्य में महाशक्ति शंखनाद किया करने के बाद क्षेत्र आरती चलीसा पाठ कराकर घर घर मे माँ की ज्योति जलाई जा रही है,धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी ने महाशक्ति शंखनाद के विषय में बताते हुए कहा कि ध्वनि कभी नष्ट नहीं होती, यह महाशक्ति शंखनाद युग युगांतरो तक वायुमंडल में गूंजता रहेगा, यह महाशक्ति शंखनाद आज सामान्य नहीं है, इसे करने के लिए अनेकों वर्षों से साधनाएं की जा रही थी,जिससे बाद समाज में परिवर्तन दिखाई देने लगा है ।

Share:

Leave a Comment