सीधी ( सचीन्द्र मिश्र )- सफलता की वही परिभाषा सार्थक और मानवीय हो सकती है, जिसमें जीवन को देखने की स्पष्टता हो, जो क्षणिक, संकुचित और छोटी महत्त्वाकाक्षांओं पर निर्भर न हो और जो अपनी समग्रता में कालातीत हो। यह सफलता समाज के हित के लिए मूल्यवान और युगीन दृष्टि से उदार हो तथा जीवन के बोध को उसके उत्कर्ष की उंचाई तक और उसकी अर्थवत्ता की पराकाष्ठा तक ले जा सके। यह सफलता का सूत्र उपभोगवादी सभ्यता के सामूहिक दबाव और बाजारवादी संस्कृति के प्रभाव से नहीं, अपने अनुभवों की स्वतंत्र सोच और विवेक दृष्टि पर आधारित हो सकता है, जो सिद्धांतों पर चलने वाले व्यक्ति के लिए कठिन तो है, पर असंभव नहीं है। जो बड़े लक्ष्य और आकांक्षाएं पूरी नहीं हो पातीं उन्हें पाने के अथक प्रयासों में भी एक दुर्निवार आकर्षण होता है। अपनी पूर्णता की प्रतीक्षा में वे सबसे सुदंर और सार्थक होती हैं। जी ...हां हम बात कर रहे हैं जिला चिकित्सालय सीधी में पदस्थ नर्स श्रीमती गीता द्विवेदी के बेटे राहुल द्विवेदी की जिन्होंने यूपीपीएससी की परीक्षा में 14वीं रैंक हांसिल कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए है । बतादें कि डिप्टी कलेक्टर बने राहुल द्विवेदी सीधी जिले के कुबरी,सेमरिया के निवासी हैं जो सामान्य परौहा परिवार से तालुकात रखते हैं। इनके पिता कृष्ण पाल द्विवेदी सामान्य कृषक हैं और मां सहित चारो बहनें स्टाप नर्स हैं , राहुल की प्राथमिक शिक्षा एसबीआई सेमरिया से हुई है और आगे की पढाई रीवा से सम्पादित हुई है । राहुल शुरू से ही होनहार थे कुछ करने कुछ बनने की ललक थी और आज राहुल ने करके दिखाया और समाज के लिये एक नजीर पेश की है। कुबरी सहित सीधी जिले का नाम यूपी के प्रशासनिक नक्शे में उकेरा है । नीलेन्द्र द्विवेदी ( मास्टर) रिटायर्ड लैब टैक्नीशियन , डॉक्टर शुरेष द्विवेदी नव नियुक्त डिप्टी कलेक्टर राहुल के दादा हैं व दिवाकर तिवारी देवगढ के भांजे हैं । यूपीपीएससी में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित डिप्टी कलेक्टर राहुल द्विवेदी के चयन पर सीधी विधायक पंडित केदार नाथ शुक्ला , बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ब्रजविहारी लाल शर्मा , समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल , डॉ. डीके द्विवेदी , सीईओ राजीव मिश्रा, डॉ. हिमेश पाठक , डॉ. विकास तिवारी BMO सेमरिया , आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष हरीश मिश्र , रिटायर्ड टीचर रमेश तिवारी , समाजसेवी जीतेन्द्र तिवारी , योगेन्द्र तिवारी , शिक्षक शैलेन्द्र मिश्र , फार्मासिस्ट इन्द्रवर मिश्र, संदीप मिश्र , जिला अस्पताल से वेदवती द्विवेदी कला सिस्टर संगीता शर्मा अनुराधा पांडे विनीता साकेत प्रिया सिंह वैशाली सिंह सहित अन्य समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधाई दी है । 🌹 ईन्यूज एमपी की तरफ से भी ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई🌹