enewsmp.com
Home सीधी दर्पण यथार्थ लाल सेवा समिति का सपना नशा मुक्ति हो भारत अपना

यथार्थ लाल सेवा समिति का सपना नशा मुक्ति हो भारत अपना


सीधी(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के कुशल नेतृत्व में जिला समन्वयक शिवद्दत उर्मलिया के दिशा निर्देशन पर ब्लॉक समन्वयक रजनीश मिश्रा के मगर्दशन पर नवांकुर संस्था यथार्थ लाल सेवा समिति दादर लगातार अपने सेक्टर अंतर्गत लगातार नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है इसी तारतम्य में आज विद्यालय प्रांगण देवरी में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवरी के अध्यक्ष सचिव की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि देवरी के सरपंच श्री रामजी रावत, अध्यक्षता श्री होरिल केवट की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में नवांकुर समिति के सचिव अम्बिकेश मिश्रा द्वारा सभी का स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के परिचय पर प्रकाश डाला गया,प्रस्फुटन समिति के दायित्व जिम्मेदारी कार्यो पर चर्चा करते हुए नशा मुक्ति अभियान क्यों जरूरी है इसका जीवन मे क्या दुष्प्रभाव है पर चर्चा की गई,नशा नाश की जड़ है इसमें मानव का जीवन बाधित होता है भविष्य अंधकार मय हो जाता है आने वाले भविष्य सुरक्षित नही रहता है,इसके संदर्भ में नवांकुर संस्था यथार्थ लाल सेवा समिति दादर अभियान चलाकर लोगो को जन जागरूक करने का कार्य निरंतर कर रही है वही प्रस्फुटन समिति को सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहने शासन की योजनाओं को अंत्योदय को लाभ दिलाने आदि हेतु प्रोत्साहित किया गया, सभी ने अभियान का सम्मान करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि महोदय सरपंच जी के द्वारा सभी को नशा मुक्ति की सपथ दिलाई गई प्रस्फुटन समिति ने सभी का आभार प्रकट किया
उक्त कार्यक्रम में निम्न व्यक्ति उपस्थित रहे-होरिल केवट,विकाश वर्मा,विवेक सिंह,महावीर कोरी,रामफल कोरी,शिवबालक कोरी,बलकरण कोरी,पराग कोरी,ब्रजनंदन कोरी,रामकृपाल केवट,सरोवर कोरी,माला केवट,सीता केवट, गीता कोरी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment