enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधानसभा के तीसरे अस्पताल का हुआ भूमि पूजन,सीधी विधायक ने किया भूमि पूजन.....

सीधी विधानसभा के तीसरे अस्पताल का हुआ भूमि पूजन,सीधी विधायक ने किया भूमि पूजन.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदार नाथ शुक्ला द्वारा आज जनपद पंचायत सीधी के वनांचल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र खाम्ह घाटी को 30 बिस्तर अस्पताल की सौगात दी गई और 5 करोड़ 73 लाख 81 हजार रुपए की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाम्ह का भूमि पूजन किया गया। साथ ही 40 परिवारों को भू अधिकार पट्टा वितरित किया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाम्ह का भूमि पूजन करने पहुंचे सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा आमजन को संबोधित करते हुए सीधी विधायक ने कहा कि सीधी विधानसभा में यह तीसरा अस्पताल है जो कुछ ही दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा इसके पहले जिला चिकित्सालय सीधी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया सीधी विधानसभा में लोगों के इलाज के लिए उपलब्ध थे और अब यह 30 बिस्तर का अस्पताल सीधी मझौली सहित आसपास के तमाम लोगों को सुविधा देगा।

विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा कि जब मैं विधायक बना था तब जिला चिकित्सालय भी महज 30 बिस्तर का ही था और आज वह बेहद बृहद हो गया है मेरे द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है और आगामी समय में इस क्षेत्र को तहसील,आगनवाड़ी सहित पुलिस थाने एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

श्री विधायक द्वारा जन समस्या निवारण शिविर के बारे में लोगों को जानकारी दी गई साथ ही क्षेत्र के करीब 400 लोगों को आवास हेतु जमीन के पट्टे भी वितरित किए गए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला मालिक ,नीलेश शर्मा एसडीएम सहित तहसीलदार सौरव मिश्रा नायब तहसीलदार दीपेन्द्र तिवारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व ग्रामीण जन मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment