enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बहरी कि चोरी का एसपी आफिस में हुआ खुलासा, निष्क्रियता से बढ़ा चोरी का ग्राफ.....

बहरी कि चोरी का एसपी आफिस में हुआ खुलासा, निष्क्रियता से बढ़ा चोरी का ग्राफ.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)--बहरी में लचर कानून व्यावस्था के कारण चोरियों का ग्राफ इन दिनों बढते क्रम पर है , लेकिन आज पुलिस द्वारा विगत दिनों बहरी क्षेत्र में हुई लाखों कि मोबाइल चोरी की घटना के आरोपियों को चोरी गए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा उक्त घटना का खुलासा पुलिस अधीक्षक सभागार में किया गया।

बतादें कि विगत दिनों बहरी क्षेत्र में संचालित एक मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों द्वारा नगदी रुपए एवं करीब 2लाख रुपए के मोबाइल फोन चोरी कर लिए गए थे जिसके बाद चोरों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था बहरी पुलिस द्वारा मामले में सघनता से जांच करते हुए दो आरोपियों को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है पूरी चोरी के घटनाक्रम में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही चोरी गए नगद को चोरों द्वारा खर्च कर दिया गया था जबकि 2 लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक वड़ा राज सामने आया है जिसे दुकानदार और पुलिस दोनों चाह के भी खुलासा नही कर रहे हैं ।

गौरतलब है कि जिले के बहरी में लगातार चोरी कि घटनाएं सामने आ रही है कभी बैक में डाके पड़ रहे हैं तो कहीं मोबाइल दुकान के ताले चटकाए जा रहे हैं बाजार में मादक पदार्थों का अवैध गोरख धंधा फल फूल रहा है बावजूद इसके पुलिसिया कार्रवाई में सुधार कर घटनाएं रोकने कि बजाय पुलिस घटनाओं का खुलासा कर वाहवाही बटोरने में लगी हुई है,वाहन जांच के नाम पर बेवजह लोगों को परेशान करने कि भी खबरे सामने आती रहती है जांच करने वाले शिविल ड्रेस में अपने पद का रौब दिखाते नजर आ रहै है और मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के फेर में सामंजस्य बनाने में जुटे हुए हैं।

Share:

Leave a Comment