enewsmp.com
Home सीधी दर्पण * भुईमाड़ में नशामुक्त सीधी खुशहाल सीधी निर्माण के लक्ष्य को लेकर संपन्न हुई दिव्य महाआरती,*

* भुईमाड़ में नशामुक्त सीधी खुशहाल सीधी निर्माण के लक्ष्य को लेकर संपन्न हुई दिव्य महाआरती,*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- भुईमाड़। रविवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ मे मासिक महाआरती का क्रम संपन्न हुआ, यह महाआरती क्रम तय समय पर संपन्न हुआ, हर माह की भांति इस सिंतबर माह के चौथे रविवार को कठौतिया शिव मदिर के पास महाआरती का क्रम संपन्न हुआ, महाआरती स्थल बदला गया है, पूर्व में मंगल भवन मे महाआरती हुआ करती थी किन्तु पिछले माह से कठौतिया शिव मंदिर के पास आयोजित होने लगी है, आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन जो कि धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता के सेवा के लिए सर्मपित संगठन हैं, संगठन के कार्यकर्ता देश भर मे निशुल्क रूप से घर घर जाकर आरती चलीसा पाठ कराते है,भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय कार्यलय से निद्रेशन पर माह के चौथे रविवार को कुशमी तहसील के कठौतिया शिव मंदिर के पास नशामुक्त सीधी खुशहाल सीधी निर्माण के लक्ष्य को लेकर महाआरती का क्रम का आयोजन किया गया था, आपको बता दें कि हमेशा से ही भगवती मानव कल्याण संगठन शासन प्रसासन का सहयोगी रहा है एवं जनकल्याण के लिए हमेशा से आगे आता रहा है, महाआरती के क्रम मे गुरुवर श्री का जयकारा सेनजीत पनिका एवं माँ का जयकारा हीना पनिका जी के द्वारा लगवाया गया, यह कार्यक्रम संगीतमय तरीकें के साथ महाआरती संपन्न हुआ,कार्यक्रम का संचालन संतोष दुबे जी के द्वारा किया गया,रामकरण पनिका जी एवं प्रेमलाल गुप्ता के द्वारा चिंतन प्रदान किया गया, वहीं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम आयोजित होने बालें तीन दिवसीय शक्ति चेतना जनजागरण शिविर महाशक्ति शंखनाद मे शामिल होने आम जन मानस से अपील की गई, इस कार्यक्रम में संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल गुप्ता, सोमनाथ सिंह, पार्टी के तहसील कुशमी के अध्यक्ष रामकरण पनिका जी,तहसील सचिव संतोष दुबे जी,सीताराम साहू, रामानंद पनिका, हीना पनिका, वृजेश पनिका, राजू पनिका,कुंजलाल पनिका,सेनजीत पनिका, सियाराम विश्वकर्मा, लता यादव, साधना पनिका, उमा पनिका, दुर्गा पनिका, संगीता पनिका सहित क्षेत्रीय माँ के भक्त एवं कार्यकर्ता शामिल रहे जी के द्वारा किया गया। अतः इस कार्यक्रम में आयें सभी माँ के भक्तों का टीम प्रमुख रामानंद पनिका जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया, एवं कार्यक्रम के समापन के बाद पार्टी की आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

Share:

Leave a Comment