भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में लंबे अरसे के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सीधी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन रविवार को समय 1 बजे सीधी शहर में नशा मुक्ति सद्भावना जन जागरण यात्रा निकाली गई,जिसमें संगठन से जुड़े जिले भर के हर तहसील क्षेत्र गांव गांव तक के कार्यकर्ता शामिल हुए, आपको बता दे कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन है जो धर्म का अलख जगाने के साथ ही नशा मुक्ति के लिए भी कार्य कर रहा है, धर्म का अलख कुछ इस प्रकार है जैसे घर घर जाकर निशुल्क रूप से संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आरती एवं श्री दुर्गा चालीसा का पाठ जैसे अनुष्ठान संपन्न कराये जा रहे हैं, उसी के साथ साथ नशामुक्ति के लिए भी संगठन लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्य कर रहा है, जिस कड़ी में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सीधी के द्वारा सीधी शहर मे नशामुक्ति सद्भावना जन जागरण यात्रा निकाली गई, भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक एवं संचालक धर्मसम्राट युग चेतना पुरूष शक्तिपुत्र जी महराज है, जहां जिला मुख्यालय सीधी विष्णुनगर मे स्थिति त्रिशक्ति स्वयंबर भवन मे हर माह की भांति इस माह के महीने के तीसरे रविवार को मासिक महाआरती का आयोजन किया गया, महाआरती के बाद नशामुक्ति सद्भावना जन जागरण यात्रा पैदल निकाली गई, जिसमें माँ गुरूवर श्री का भव्य झांकी निकाल कर यात्रा त्रिशक्ति स्यबर भवन प्रारंभ होकर शहीद तोरण द्वार, नवीन नेटर्वक से होते हुए गांधी चौक, लालता चौक से होते हुए तिलक टाकिज,पुराना हनुमान मंदिर, सम्राट चौक, अस्पताल चौक से कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर महोदय के नाम तहसीलदार सौरभ मिश्रा को ज्ञापन सौपा गया, भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा सीधी जिले को नशामुक्ति बनाने हेतु सौंपे गए ज्ञापन मे मे मांग की गई है कि जिला सीधी अन्तर्गत अवैध शराब के परिवहन एवं विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाय, सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गांजा की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध है। इसके बाद भी गांजा जिला सीधी में प्रत्येक गली चौराहे पर बिक रहा है,जिसका सेवन करके हमारी पीढ़ी बर्बाद हो रही है, गांजा का परिवहन करने वाले एवं विक्रय करने वालो पर कठोर कार्यवाही की जाय, जिला सीधी अन्तर्गत संचालित मेडिकल दुकानों में से लगभग 80% दुकानों मे नशीली दवाओं की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है जिसका सेवन करके सीधी जिले के युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य दोनो बर्बाद हो रहा है। नशीली दवा विक्रेताओं की दुकानों की अभियान चलाकर नशीली दवा विक्रय की स्थिति में उनका मेडिकल लाइसेंस निरस्त किया जार,शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मांस का व्यवसाय करने वाले व्यक्तियो सार्वजनिक स्थानो, विद्यालयों एवं मुहल्लों के आसपास ही मांस की दुकान संचालित करने लगते हैं। जो व्यक्ति मांस का सेवन नही करते उन्हें काफी परेशानी होती है, ऐसी स्थिति में मांस विक्रेताओं को उचित स्थान पर मांस विक्रय करने हेतु किया जाय,भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिसमें संस्थापक संचालक सिद्धाश्रम सिरमौर स्वामी परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महराज के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संगठन के कार्यकर्ता अभियान चलाकर पुलिस प्रशासन का अवैध नशा विक्रेताओं के खिलाफ सहयोग करते हैं,सम्पूर्ण भारत देश में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अवैध शराब पकडवाई जा रही है। जिसमें पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन का सहयोग प्राप्त हो रहा है, इसी कड़ी में जिला सीधी अन्तर्गत नशे का अवैध व्यवसाय करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला प्रशासन से मांग करती हैं कि जिले नशामुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें, समाज को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, भय-भूख-भ्रष्टाचार मुक्त, चरित्रवान एवं चेतनावान बनाने के लिए सीधी शहर मे लंबे अरसे के बाद नशा मुक्ति सद्भावना जनजागरण परिवर्तन यात्रा निकाली गई। यात्रा का कई जगहों होकर गुजरा, यात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं ने शंख बजाते हुए नशामुक्त हो सारा देश, मांसाहार कभी न करना, मानवता के पथ पर चलना, जाति-धर्म का भेद मिटा दो, माता का परिवार बना लो के हाथों मे बैनर लिए नशामुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया, उसके बाद त्रिशक्ति स्यवंवर भवन मे पहुंचकर यात्रा का समापन किया गया, जहाँ त्रिशक्ति स्वयंभर भवन मे पदाधिकारियों के द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया,इस अवसर पर जिले भर के महिला पुरूष कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे,बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,