enewsmp.com
Home सीधी दर्पण असामाजिक तत्वों पर जारी है सीधी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही देखें अब तक कितनो पर गिरी गाज.....

असामाजिक तत्वों पर जारी है सीधी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही देखें अब तक कितनो पर गिरी गाज.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक ने पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये जिलावासियों का जताया आभार एवं नगरीय निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने की अपील*

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 की घोषणा माननीय चुनाव आयोग द्वारा दिनांक 27/05/22 को की गई थी जिसके बाद आयोग के निर्देशानुसार चुनाव को निर्विघ्न सम्पन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजूलता पटले के कुशल मार्गदर्शन में सीधी पुलिस द्वारा चुनाव आयोग के निर्देशो के परिपालन में की गई.. कार्यवाही....

1. समस्त थाना क्षेत्र में शान्ति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने एवं आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु ऐसे गुंडे बदमाशों की जानकारी जो चुनाव में विध्न विघ्न डालते हैं या इस तरह के भ्रम पैदा करते हैं इस संबंध में जानकारी ली जाकर उन्हें प्रतिबंधित करने का आदेश पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिया गया था जिसके पालन में सीधी पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने से लेकर अभी तक कुल 3971 शरारती व्यक्तियों पर 2304 प्रकरण दर्ज किये है जिसमें 3677 व्यक्तियों पर धारा 107/116(3) जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु माननीय न्यायालय के माध्यम से 925 लोगो को अंतिम बाउंड ओवर एवं 1398 को अंतरिम बाउंड ओवर कराया गया है तथा शेष अन्य के बाउंड ओवर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, 230 व्यक्तियों पर धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु माननीय न्यायालय के माध्यम से 86 लोगो को अंतिम बाउंड ओवर एवं 173 को अंतरिम बाउंड ओवर कराया गया है, 53 व्यक्तियों पर धारा 51 जा.फौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु माननीय न्यायालय के माध्यम से 1 व्यक्ति को अंतरिम बाउंड ओवर कराया जाकर अन्य की बाउंड ओवर की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। साथ ही 11 ऐसे व्यक्ति जो लगातार अपराध में संलिप्त रहे और इनके ऊपर कई बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और अपराध पंजीबद्ध किये गए पर उनमे कोई सुधार नहीं हुआ है और वह निर्वाचन को प्रभावित कर सकते थे उन सभी का जिला बदर किया गया है।

2. चुनाव को निर्विवाद एवं निर्विध्न संपन्न कराने हेतु 19 लाख कीमती 3315 लीटर अवैध शराब जप्त की जाकर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये विभिन्न थानों में *594 प्रकरण* पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया है।

3. आम निर्वाचन को शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु लगातार सघन वाहन चेकिंग की जा रही है जिसके तहत 1767 प्रकरणों में 1767 वाहनों पर MV Act के तहत कार्यवाही करते हुये 5.2 लाख रुपये संमन शुल्क वसूले गये है।

4. वही अवैध मादक प्रदार्थ के परिवहन एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जाकर 10 NDPS Act के प्रकरण पंजीबद्ध कर 2122 शीशी अवैध नशिली कफ सिरप, 5 किलोग्राम गांजा कीमती 4 लाख के साथ परिवहन में प्रयुक्त वाहन जप्त किया जाकर विवेचना में लिया गया है।


*"* तीन चरणों में सम्पन्न हुये लोकतंत्र के महापर्व पंचायत चुनाव में जिला वासियों द्वारा बढ़ चढ़कर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में भाग लेने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के लिये जिलावासियों का आभार एवं आगामी 13 जुलाई को होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन को निर्विघ्न शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की सीधी पुलिस अपील करती हैं। *"*


Share:

Leave a Comment