enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतगणना बनी जी का जंजाल, नियुक्त हो रहे कर्मचारी पर कर्मचारी , एक बश में सबार ....

मतगणना बनी जी का जंजाल, नियुक्त हो रहे कर्मचारी पर कर्मचारी , एक बश में सबार ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में प्रथम चरण में हुए मतदान की 2 दिनों से जारी मतगणना ने अभी तक आधा ही सफर तय किया है जंहा असंतुष्ट प्रत्याशी फर्जी बैलट पेपर लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं वंहीं आननफानन में सीधी से सिहावल के लिये एक बश पंचायत कर्मचारी और चालिस पटवारी रवाना किये गये हैं ।सूत्रों की माने तो मतगणना कल तक संपन्न हो पाएगी।

जी हां मतगणना अब धीरे-धीरे माथे की परेशानी बनती जा रही है कलेक्टर द्वारा लगातार कर्मचारियों की नियुक्ति पर नियुक्ति की जा रही है कार्य में गति लाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन मतगणना हकीकत तो नहीं बढ़ रही बल्कि विवाद और आपत्तियां बढ़ती जा रही हैं। एक और जहां मतगणना कि धीमी गति को लेकर कल रात 30 कर्मचारियों की और नियुक्ति की गई थी वही आज एक बार फिर 40 पटवारियों सहित एक बश में सबार पंचायत के सचिव और रोजगार संहायकों की नियुक्ति मतगणना केंद्र के लिए की गई है और सूत्रों की माने तो अभी शिक्षकों की ड्यूटी भी मतगणना में लगाई जा सकती है जिला प्रशासन के लिए यह मतगणना जी का जंजाल बनती जा रही है।

Share:

Leave a Comment