enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश वन विभाग होली की लकड़ी के लिये भोपाल में खोलेगा 19 केन्द्र

वन विभाग होली की लकड़ी के लिये भोपाल में खोलेगा 19 केन्द्र

भोपाल - वन विभाग होली पर्व पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध करवाने के लिये भोपाल में 19 स्थान पर अस्थायी लकड़ी विक्रय केन्द्र खोलेगा। इन केन्द्रों पर 21 और 22 मार्च, 2016 को 641 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लकड़ी विक्रय की जायेगी।

अस्थायी केन्द्र गांधी नगर, बैरागढ़, जीआरडी क्रासिंग, शाहजहाँनाबाद, करोंद चौराहा, जहाँगीराबाद, छोला रोड, मंगलवारा, मयूर विहार, यूनानी शफाखाना, न्यू मार्केट, नेहरू नगर, बिट्टन मार्केट, सर्वधर्म कॉलोनी, कोलार पत्रकार कॉलोनी के पास, अहमदपुर, बाग सेवनिया, गोविंदपुरा और आनंद नगर में खुलेंगे।

Share:

Leave a Comment