enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आगर-मालवा - आबकारी दुकानों की निष्पादन की कार्यवाही 4 मार्च को होगी

आगर-मालवा - आबकारी दुकानों की निष्पादन की कार्यवाही 4 मार्च को होगी

आगर-मालवा - जिले की 10 एकल समूह में गठित 28 देशी मदिरा व 9 विदेशी मदिरा की फुटकर बिक्री की दुकानों का वर्ष 2016-17 के लिये निष्पादन निश्चित आरक्षित मूल्य पर सील्ड टेण्डर आमंत्रित किए गए है। यह टेण्डर कलेक्टर श्री डी.व्ही. सिंह की अध्यक्षता में गठित जिला समिति के द्वारा 4 मार्च को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय सभा कक्ष में निष्पादन की कार्यवाही की जावेगी। अधिक जानकारी के लिये जिले की वेबसाइट www.agarmalwa.nic.in से भी डाउनलोड की जा सकती है।

Share:

Leave a Comment