enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कमर्जी में ढाई लाख की अवैध रेत वरामद , जांच जारी .....

कमर्जी में ढाई लाख की अवैध रेत वरामद , जांच जारी .....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटदर बलियार में राजस्व व पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही कर खेत में डंप करीब 50 ट्राली रेत को जप्त किया है, नायब तहसीलदार द्वारा जप्त की गई रेत की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई गई है |

नायब तहसीलदार शिवशंकर शुक्ल व कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध रेत उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध अभियान चालू कर दिया गया है जिसके परिणाम स्वरूप रेत माफियाओं द्वारा खेत में डंप की गई करीब ढाई लाख रुपए कीमत की रेत जप्त की गई है |

गौरतलब है कि विगत दिनों कमिश्नर रीवा व आई जी द्वारा सभी की संयुक्त बैठक के बाद अवैध रेत उत्खनन पर जीरो टालरेंस के तहत कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया था, साथ ही क्षेत्रवार दल बना कर उन्हें निर्देशित किया गया था| बनाये गए दलों में खनिज ,राजस्व, पुलिस व सोन घड़ियाल के सदस्यों को शामिल किया गया था , पकड़ी गई अवैध रेत आखिर किसकी है , किसके खेत में है , आरोपी कौन है तमाम बिंदुओ पर जांच की जा रही है ।

Share:

Leave a Comment