सीधी जिले में पिछले दो दिनों से आतंक का पर्याय बने टिड्डी दल को प्रशासनिक अमले ने करीब ढाई लाख मार गिराया है । शेष बंचे टिड्डी दल आशिंक नुकसान करते हुये आज भारी संख्या में सिहावल होते हुये सिंगरौली जिले की ओर कूच कर गये है । बतादें कि टिड्डी नामक यह कीट मंगलवार को चुरहट होते हुये सोननदी के किनारे किनारे कमर्जी क्षेत्र पंहुच गया था, जंहा से गाडि़यों का सायरन व थाली बजाकर राजस्व, कृषि व पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ किसानों ने खदेडऩे में सफलता अर्जित की थी । लेकिन आज फिर से सिहावल क्षेत्र के चमरौहा गांव में इन कीटों का भारी आतंक छाया रहा फलदार हरे पेंड़ो को टिड्डियों ने अपना निशाना वनाया था । मौके पर पंहुचे राहत दल के प्रमुख डीडीए के.के.पाण्डेय ने इमिडाकलोप्रिड18.7% EC की 25 लीटर, प्रोपेनोफोस 20% EC की 20 लीटर, साइपरमेथरीन 25 EC की की 15 लीटर, क्लोरोपाईरीफोस20 EC की 25 लीटर,, लेंडासाईअलोथरिन 4.9% SE की 25 लीटर का उपयोग टिडडी दल को मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का फायर ब्रिगेड के द्वारा स्प्रे किया गया है। साथ ही बंचे कुचे टिड्डी नामक यह कीट बगदरा के रास्ते सिंगरौली पंहच चुका है जंहा पर रेस्कयू जारी है ।