enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश की आर्थिक राजधानी में आईफा अवार्ड के लिए तैयारियां जोरों पर, जानिए क्या रहेगा खास ?

प्रदेश की आर्थिक राजधानी में आईफा अवार्ड के लिए तैयारियां जोरों पर, जानिए क्या रहेगा खास ?

इंदौर{ विवेक मिश्र }मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 27 से 29 मार्च तक होने जा रहे आईफा अवॉर्ड में 16 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है। शुरुआत में इस आयोजन में 8 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना थी, लेकिन यह संख्या बढ़कर 16 हजार के करीब हो गई है। इनमें एक हजार वीवीआईपी लोग रहेंगे।

आईफा की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार ने चार मंत्रियों की एक समिति गठित की है, जिसमें प्रदेश के गृहमंत्री बाला बच्चन, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह, ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल शामिल हैं।

आईफा अवॉर्ड की तैयारियों को लेकर इस समिति की 23 और 24 फरवरी को इंदौर में बैठक होने जा रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री 27 फरवरी को बैठक लेंगे। आईफा अवार्ड आयोजन समन्वय के लिए सरकार ने इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी को नोडल आफिसर बनाया है।

आईफा की जबरदस्त तैयारी के लिए सूबे के मुखिया कमलनाथ ने निर्देश दिए हैं। साथ ही इंदौर और आसपास के स्थानों की ब्रांडिंग किए जाने की भी तैयारी की जा रही है। पर्यटन विभाग टूर पैकेज तैयार कर रहा है जिसमें इंदौर के आसपास उज्जैन, मांडू, महेश्वर और ओंकारेश्वर पर्यटकों को ले जाया जाएगा, ताकि वे दिन में इन स्थानों पर घूमकर इंदौर आ सकें और आईफा में शामिल हो सकें।

मार्च में होने वाले इस आयोजन के लिए फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार आएंगे। आईफा अवार्ड के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार से समन्वय बैठाकर केवल वीवीआईपी के चार्टर्ड प्लेन को ही एयरपोर्ट पर रुकने की अनुमति दी जाएगी। शेष विमानों को वापस मुंबई या नजदीकी अहमदाबाद, भोपाल भेजा जाएगा। भीड़ को देखते हुए प्रबंधन इन स्टार को वीआईपी गेट से बाहर निकाल सकता है। वहीं उस समय एयरपोर्ट परिसर में केवल यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

Share:

Leave a Comment