enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश राजधानी के दो अस्पतालों में आयकर विभाग की दबिश, देर रात से जारी है कार्रवाई....

राजधानी के दो अस्पतालों में आयकर विभाग की दबिश, देर रात से जारी है कार्रवाई....

रायपुर(ईन्यूज एमपी)- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दो अस्पतालों में आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है. देर रात विभाग की अलग-अलग टीम चौबे कॉलोनी के भागवत हॉस्पिटल और डॉ. जाऊलकर के हॉस्पिटल में पहुंचकर कार्रवाई कर रही है. दोनों अस्पतालों में दस्तावेजों की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी अस्पताल की बिल्डिंग और निवेश का आंकलन कर रहे हैं. मरीजों से ली जाने वाली फीस और रसीद के रिकॉर्ड भी देख रही है. जांच में आईटी के 15 अफसर शामिल है. आगे भी कई निजी अस्पतालों पर कारवाई होगी. आयकर विभाग को टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है. इससे पहले आईटी की टीम रायपुर के पांच सराफा कारोबारियों के यहां दबिश दे चुकी है.

बता दें कि मंगलवार दोपहर कवर्धा जिले में भी आयकर विभाग के 22 अधिकारियों की टीम ने दबिश दी थी. कवर्धा के रूपजीवन हॉस्पिटल, परिहार हॉस्पिटल और स्नेहा क्लीनिक में छापेमार कार्रवाई की जा रही है.

Share:

Leave a Comment