*सिंगरौली* (ईन्यूज एमपी) सीधी सिगंरौली जिले के प्रभारी मंत्री *प्रदीप जायसवाल* व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री *कमलेश्वर पटेल* ने विंध्यनगर थाना क्षेत्र के *चंदावल* गांव में स्थित वृहद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ विधिविधान से किया गया । नगर निगम सिंगरौली द्वारा 100 करोड़ 84 लाख कीमत से निर्मित इस वृहत जल संसोधन संयंत्र का शुभारंभ गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों के मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ फीता काट कर किया गया। इस मौके पर अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री *प्रदीप जायसवाल* ने कहा कि प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण प्रयास से शहर वासियों को घर घर पेयजल उपलब्ध होगा,वहीं पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री *कमलेश्वर पटेल* ने कांग्रेस कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं योजनाओं कि सिलसिलेवार ब्यौरा दिया इसके पूर्व निगमायुक्त *शिवेंद्र सिंह* ने 100 करोड़ 84 लाख कीमती इस वृहत जल संसोधन संयंत्र का ब्यौरा देते हुए बताया कि मरम्मत रखरखाव संचालन एवं लगने वाले जल कर की जिम्मेदारी संविदा एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक *अभिजीत रंजन* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *प्रदीप शेंडे* सीएसपी *नीरज नामदेव* *कांग्रेस जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह क्षेत्रीय विधायक रामलल्लू वैश्य निगमायुक्त पूर्व महापौर रेनू शाह* सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।