enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश साथ घंटे तक प्रर्दशन करते रहे ग्रामीण,रात 9 बजे कलेक्टर ने सुनी फरियाद.....

साथ घंटे तक प्रर्दशन करते रहे ग्रामीण,रात 9 बजे कलेक्टर ने सुनी फरियाद.....

हाेशंगाबाद(ईन्यूज एमपी)-गंजाल-माेरन पर बन रहे बांध के विराेध में मंगलवार काे हरदा, बैतूल अाैर हाेशंगाबाद जिले के 35 गांव के अादिवासियाें ने जिंदगी बचाअाे अभियान के बैनर तले कलेक्टाेरेट का घेराव किया। दाेपहर 2 बजे पहुंचे अादिवासी कलेक्टर से मिलने की बात पर 7 घंटे तक अड़े रहे। तेज सर्दी में भी अादिवासी नहीं हटे ताे अाखिरकार रात करीब 9 बजे कलेक्टर धनंजय सिंह भदाैरिया काे अादिवासियाें से मिलने अाना पड़ा।

रात 9 बजे कलेक्टाेरेट खुला अाैर अादिवासियाें काे अंदर बैठाकर कलेक्टर धनंजय सिंह, एसपी एमएल छारी सहित अन्य अधिकारियाें ने मांगें सुनी। अादिवासियाें ने परियाेजना में हाेने वाले काम के टेंडर निरस्त करने की मांग की। अादिवासी हरदा जिले में प्रस्तावित गंजाल-माेरंड सिंचाई परियाेजना के विराेध में जनसुनवाई में अावेदन देने पहुंचे। कलेक्टर केसला में अापकी सरकार-अापके द्वार में जनता दरबार लगाने के कारण नहीं मिले।

अादिवासी कलेक्टर से मिलने की मांग पर अड़ गए। अादिवासी दाेपहर दाे बजे से रात 9 बजे तक कलेक्टर धनंजय सिंह भदाैरिया से मिलने के लिए कलेक्टाेरेट गेट पर इंतजार करते रहे। इस बीच एसडीएम अादित्य रिछारिया अाैर तहसीलदार अालाेक पारे ने उनसे ज्ञापन लेने काे कहा, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने।
कलेक्टर धनंजय सिंह भदाैरिया ने धरने पर बैठे अादिवासियाें से चर्चा की है। इसमें आश्वासन दिया कि अगले हफ्ते सिवनीमालवा क्षेत्र में जाकर उनके साथ मीटिंग कर प्रभावित गांवाें का दाैरा करेंगे। कलेक्टर के आश्वासन के बाद आदिवासी मंगलवार रात 11 बजे घर लाैट गए।

अादिवासियाें का अाराेप- प्रशासन नहीं दे रहा सही जानकारी
हाेशंगाबाद जिले के सामरधा, माेरघाट लाही अाैर कामठा के अादिवासियाें ने बताया माेरंड अाैर गंजाल नदी पर बांध बनाया जाना प्रस्तावित है। बांध के प्रभाव से इससे हमारे गांव डूब जाएंगे। हम नहीं चाहते हैं कि यहां बांध बनाया जाए। ग्रामीणाें ने बताया कि शासन-प्रशासन उन्हंे सही जानकारी भी नहीं दे रहा है।

Share:

Leave a Comment