enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुलिस ने निकला हत्या के आरोपियों का जुलूस,रस्ते भर बजती रही लाठियां....

पुलिस ने निकला हत्या के आरोपियों का जुलूस,रस्ते भर बजती रही लाठियां....

खंडवा(ईन्यूज एमपी)-शहर के बीच में दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर मनीष कनाड़े निवासी सर्वोदय कॉलोनी की हत्या के चारों आरोपितों का पुलिस ने गुरुवार को जुलूस निकाला। कोतवाली थाने से शाम करीब 4.10 बजे आरोपितों को पैदल ले जाया गया। इस बीच रास्ते में पुलिसकर्मियों ने आरोपितों पर लट्ठ बरसाए। कुछ लोगों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रिकॉर्डिंग करने से रोका। आरोपित अज्जू को पुलिस ने एक दिन की रिमांड पर लिया है। शेष तीन आरोपितों को जेल भेज दिया गया। पांचवां आरोपित भाजयुमो का नगर उपाध्यक्ष बादल शर्मा फरार है। आरोपित पवन पिता गोपाल के सनिया (20) निवासी बाहेती कॉलोनी, मोनू पिता संतोष रायकवार (19) निवासी चंपातालाब गोविंद नगर, राहुल पिता रामस्वरूप मेहरा (23) और तरुण उर्फ अज्जू पिता विजय रायकवार (22) का दोपहर में करीब 4.10 बजे कोतवाली थाने से नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे और कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई ने जुलूस निकाला। थाने के गेट से बाहर आते ही पुलिस ने लट्ठ से पीटना शुरू कर दिया।

अग्रसेन चौराहा, रेलवे ओवर ब्रिज, गौरी कुंज के सामने, निमाड़ नर्सरी, जनपद तिराहे पर आरोपितों को सबक सिखाया। पवन के सनिया पुलिस के टारगेट में रहा। पवन ने मनीष को चाकू मारा था। वॉट्सएप ग्रुप में वायरल हुए मोबाइल वीडियो और सीसीटीवी कै मरों के फुटेज में स्पष्ट रुप से आरोपित चाकुओं से वार करते हुए नजर आए हैं। कोर्ट में आरोपितों के परिवार के लोग भी मौजूद रहे। राहुल के परिजनों ने पवन और बादल शर्मा को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों की मांग है कि पुलिस बादल को गिरफ्तार करे। उसी की वजह से यह घटना हुई है।

नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने बताया कि मनीष कनाड़े की हत्या के मामले में पांच आरोपित हैं। इनमें से चार पवन, मोनू, राहुल और अज्जू को गिरफ्तार कि या गया है। अज्जू को एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। अज्जू से चाकू जब्त करना है। उसने गौरव पिता राकेश पाठक (18) निवासी भंडारिया रोड और विकास पिता विजय जायसवाल (18) निवासी सर्वोदय कॉलोनी को चाकू मारा है। दोनों घायल गौरव और विकास का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। अज्जू के साथी पवन, राहुल और मोनू को कोर्ट ने जेल भेज दिया। फरार आरोपित बादल शर्मा की तलाश की जा रही है।

Share:

Leave a Comment