इंदौर(ईन्यूज एमपी)- एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग पर शुक्रवार को पूरे मध्यप्रदेश के वकील हड़ताल पर रहे। जिससे बड़ी संख्या में आज केसों में सुनवाई नहीं हुई। स्टेट बार काउंसिल के आव्हान पर लाखों वकीलों ने काम बंद रखा। मंदसौर में वकील की हत्या के बाद एक बार फिर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की जा रही है। हडताल करने वालों का कहना है कि लंबे समय से वकीलों के साथ प्रदेश में आए दिन घटनाएं हो रही है। अपनी सुरक्षा को लेकर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे वकील फिलहाल 1 दिन की स्ट्राइक पर है यदि सरकार नहीं सुनती है तो आगे भी यह काम बंद रख सकते हैं। प्रदेश के भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित सभी जगह वकीलों ने काम नहीं किया।