enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म हुई ट्रासपोर्टरो की हड़ताल.....

मंत्री के आश्वासन के बाद खत्म हुई ट्रासपोर्टरो की हड़ताल.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ ट्रांसपोर्टर्स की बैठक के बाद शनिवार से चल रही हड़ताल खत्म हो गई। ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन की मांगों को सरकार ने मांग लिया है, परिवहन मंत्री ने उनको आश्वासन दिया कि वैट के लिए वे वित्तमंत्री को पत्र लिखेंगे। इसकी वजह से प्रदेश में हजारों की संख्या में ट्रकों और डंपरों के पहिए थमे हुए थे। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एसएन मिश्रा और उप सचिव आशीष भार्गव भी मौजूद रहे। इसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल भी मौजूर रहे। हड़ताल में कई व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन दिया था। ट्रक-टैंकर के पहिए थमने से रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति पर कई जगह असर दिखने लगा था। खासकर सब्जियों और फल की बाजार में कमी रही।

इंदौर में भी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सोनी के सामने अपनी मांगें रखीं थी। फिलहाल अधिकारियों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (इंदौर) के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने मुताबिक सरकार जब तक व्यापारियों की मांगें पूरी नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

Share:

Leave a Comment