enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश परिवहन मंत्री के साथ शुरू हुई ट्रांसपोर्टर्स की बैठक.....

परिवहन मंत्री के साथ शुरू हुई ट्रांसपोर्टर्स की बैठक.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ ट्रांसपोर्टर्स की बैठक जारी है। शनिवार से जारी ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल आज भी जारी रही। इसकी वजह से प्रदेश में हजारों की संख्या में ट्रकों और डंपरों के पहिए थमे हुए हैं। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एसएन मिश्रा और उप सचिव आशीष भार्गव भी मौजूद रहे। इसमें प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल भी मौजूर रहे। हड़ताल में कई व्यापारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है। ट्रक-टैंकर के पहिए थमने से रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की आपूर्ति पर कई जगह असर दिखा। खासकर सब्जियों और फल की बाजार में कमी रही।

इंदौर में भी ट्रांसपोर्ट व्यापारियों ने परिवहन विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सोनी के सामने अपनी मांगें रखीं थी। फिलहाल अधिकारियों ने स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इंदौर ट्रक ऑपरेटर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (इंदौर) के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने मुताबिक सरकार जब तक व्यापारियों की मांगें पूरी नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

लगातार जारी ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल का असर ई-कॉमर्स कंपनियों पर भी पड़ा है। मध्यप्रदेश से किए गए करोड़ों ऑर्डर कैंसल कर दिए गए हैं। इस बीच इंदौर और आस-पास के इलाकों में पेट्रोल की किल्लत होने का मामला सामने आया था। इसके बाद प्रशासन तुरंत सतर्क हुआ और डिपो से पेट्रोल के टैंकर कड़ी सुरक्षा के बीच पंपों तक पहुंचाए गए। ट्रांसपोर्टर्स लगातार यह मांग कर रहे हैं कि प्रदेश में ईंधन पर लगने वाले वैट को कम किया जाएगा। दूसरे प्रदेशों की अपेक्षा मध्यप्रदेश में ईंधन पर ज्यादा वैट होने से बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। त्योहार के समय चल रही इस हड़ताल का असर बाजारों में दिखने लगा है। दिवाली से पहले आने वाले बाजार में आने वाले माल पहुंच नहीं पा रहा है। इंदौर में सियागंज होलसेल बाजार और क्लाथ मार्केट बाजार के व्यापारियों ने ट्रांसपोर्टर्स की हड़ताल का समर्थन किया है।

Share:

Leave a Comment