जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद पर जस्टिस संजय यादव को नियुक्त कर दिया गया है। वे पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा का स्थान लेंगे, जिन्हें पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति के साथ स्थानांतरित किया गया है। केन्द्र शासन के संयुक्त सचिव रजिन्दर कश्यप ने राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है। 26 जून 1959 को जन्में संजय यादव ने अर्थशास्त्र विषय से एमए के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की। इसी के साथ 25 अगस्त 1986 को अधिवक्ता के रूप में नामांकित हो गए। उन्होंने सिविल, राजस्व व संवैधानिक मामलों की पैरवी में महारत के जरिए मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जबलपुर के काबिल अधिवक्ता के रूप में ख्याति अर्जित कर ली। उन्हें मध्य प्रदेश का उपमहाधिवक्ता भी नियुक्त किया गया। 2 मार्च 2007 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए। 15 जनवरी 2010 को उन्हें स्थायी न्यायाधीश बना दिया गया। वरिष्ठतम न्यायाधीश होने के कारण उन्हें मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह कानून के दायरे में रहकर कठोरतापूर्वक निर्णय लेने के कारण सदैव चर्चा में रहे हैं। वहीं उनके साथ युगलपीठ में बैठने वाले न्यायमूर्ति विवेक अग्रवाल का स्थानांतरण इलाहबाद हाईकोर्ट किया गया है। अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में जजों की संख्या 6 रह जाएगी। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस रवी शंकर झा हरियाणा-पंजाब व न्यायमूर्ति जितेन्द्र माहेश्वरी आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए। इन नियुक्तियों की वजह से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस का पद खाली हो गया है। हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति संजय यादव सबसे सीनियर जस्टिस हैं। वरिष्ठता के आधार पर उन्हें एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया गया। साथ ही एक्टिंग चीफ जस्टिस रवी शंकर झा के पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के लिए रीलिव होने के बाद न्यायमूर्ति संजय यादव को जबलपुर में कार्यभार संभालना है।