विदिशा ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के बिदिशा वासी विकास ने वाकसिद्धि मामले में इतिहास रच दिया है । जिला मुख्यालय पर 30 सितंबर दोपहर 12:00 बजे से शहर के युवा समाजसेवी विकास पचोरी ने जो सफर शुरू किया था अनवरत बोलने का सिलसिला 3 तारीख देर शाम 8:00 बजे तक लगातार जारी रहा उन्होंने 8:00 के समय को पार करके उस विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो अब तक किसी और के नाम पर था उन्होंने लगातार 80 घंटे से ज्यादा समय तक बोलते हुए उसे तोड़ा है इन 4 दिनों की लगातार मेहनत के दौरान विकास पचौरी के साथ उनके कई सहयोगियों परिजनों के अलावा शहर और जिले भर से लोगों ने आकर उनका उत्साहवर्धन किया है शाम 8:00 बजे जब रिकॉर्ड की बराबरी के नजदीक समय पहुंचा तो शहर इस जालोरी गार्डन में जा पहुंचा जहां पिछले 4 दिनों से विकास पचौरी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के बैनर तले नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे थे इन 4 दिनों के दौरान कई वाक्य ऐसे रहे जब विकास पचोरी भावुक हो गए और भावनाओं में बहते हुए उन्हें सुनने वाले लोग भी अपने आंसुओं को नहीं रोक पा रहे थे आखरी दिन 1 घंटे पहले उन्होंने अपने 80 घंटे के सफर के दौरान साथ देने वाले अपने साथियों का एक-एक करके परिचय कराते हुए उनके कार्यों को गिनाया । इंडिया बुक की जूरी टीम ने विकास को प्रमाण पत्र देते हुए बताया कि विदिशा के विकास अब जल्दी ही भारत से विश्व रिकार्ड भी बनायेगे , उन्होंने कहा कि इस प्रकार का रिकार्ड भारत से किसी अन्य का नही है । इस दौरान देहदानी विकास से प्रभावित होकर विदिशा के 79 लोगो ने नेत्रदान, 43 देहदान, के संकल्प पत्र भरे गए वही 81 लोगो ने रक्तदान किया ।, और एक ट्रक कपड़े और अन्य सामग्री का दान हुआ जो , क्षेत्र में जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी ।