enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नवदुर्गा उत्सव एवं शांति समिति की बैठक सम्पन्न.....

नवदुर्गा उत्सव एवं शांति समिति की बैठक सम्पन्न.....

देवसर(ईन्यूज एमपी)-शारदीय नवरात्रि के त्योहार के संदर्भ मे एसपी सिंगरौली एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आज थाना प्रभारी बरगवां अनिल उपाध्याय द्वारा थाना परिसर बरगवां मे शांति समिति की बैठक एवं नवदुर्गा समिति के आयोजको की बैठक आयोजित की गई शांति समिति की बैठक मे 35 एवं नवदुर्गा समिति के आयोजक की संख्या लगभग 60 रहीे, जिन्हे दुर्गा उत्सव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। निम्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।*
◆ *पण्डालो मे मूर्ति स्थापना*,
◆ *पण्डालो की सुरक्षा एवं*
◆ *मूर्ति विर्सजन के सम्बध मे समझाइस दी गई कि*
◆ *विसर्जन हर हाल में दिन 10 बजे से श्याम 4 बजे के बीच कर दिया जाएगा*
◆ *विसर्जन स्थल से 100 मीटर दूर पूरे लोग रुक जाएंगे*
◆ *सिर्फ 6 या 7 लोग जिन्हें तैरना आता है वो साथ मे रहेंगे और मूर्ति विसर्जित करेंगे*
◆ *मूर्ति विसर्जन उथले पानी मे ही होगा।नाव का प्रयोग नही होगा*
◆ *विसर्जन स्थल जो पुलिस द्वारा चिन्हित है सिर्फ वहीं विसर्जन करेंगे अन्यत्र नही कर सकेंगे*
◆ *पंडाल में विजली का टेम्परेरी कनेक्शन लेंगे*
◆ *प्रत्येक पंडाल में रात्रि में 2 लोग जिसको कमेटी चिन्हित करेगी वो रुकेंगे।सुरक्छा करेंगे।इस ड्यूटी की पुलिस को जानकारी समितिआवश्यक रूप प्रतिदिन देगी।*
◆ *DJ का प्रयोग नही होगा।*
◆ *किसी तरह के नशे का प्रयोग नही होगा*।
◆ *दुर्गा उत्सव समितियो को मोबाइल नम्बर दिया गया*
*◆देवी जागरण को कोई विशेष कार्यक्रम की सूचना पुलिस को पहले दी जाएगी एवं स्वीकृति मिलने पर ही कार्य क्रम कर सकेंगे*
◆ *उक्त बैठक मे थाना प्रभारी बरगवां अनिल उपाध्याय,HC संजीत सिंह,HC उमेश अग्निहोत्री ,HC जीतेन्द्र उइके,C रामसुख,C राजकुमार तिवारी, C सुरेंद्र कुमार व थाना स्टाफ छेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।*
*सभी ने एकमत होकर संकल्प लिया कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखी जायेगी और उत्साहपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएंगे*

Share:

Leave a Comment