जबलपुर(ईन्यूज एमपी)-खुद को कलेक्टर बताकर एसपी को मिठाई खिलाने पहुंचा फर्जी आईएएस पकड़ा गया। जबलपुर एसपी अमित कुमार ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को खुद को कलेक्टर बताकर एक युवक फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर और यूपीएससी की सूची लेकर एसपी अमित कुमार को मिठाई खिलाने उनके ऑफिस पहुंच गया। आरोपी युवक सिंगरौली निवासी राकेश कुमार साहा है। राकेश लोगों को झांसे में लेकर ठगी करता था। एसपी अमित कुमार ने यूपीएससी की सेलेक्शन लिस्ट और अपॉइंटमेंट लेटर देखकर अंदाजा लगा लिया कि ये युवक फर्जी है। असल में, लोगों को ठगने का काम करता है। एसपी अमित कुमार ने पुलिस को कड़ाई से पूछना शुरू किया तो उसने सारी बता बता दी। असल में आरोपी युवक राकेश कई लोगों को ठग चुका है, उसने कुछ लोगों को 30 हज़ार रु में नौकरी दिलवाने का झांसा भी दिया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।