नरसिहपुर(ईन्यूज एमपी)- नरसिहपुर वन मंडल अधिकारी एवं पदेन वन संरक्षक के मार्ग दर्शन में उप वनमंडलाधिकारी प्रदीप खञी के नेतृत्व में बरमान वनपरिछेञ के वन आमलेट द्वारा तेन्दूखेडा तहसील के ग्राम बिलहरा मे मुखबिर की सूचना पर इमारती लकड़ी के अबैध कारोबार करने वालो के घरो मे जाकर की गयी कार्यवाही के दौरान करीब एक लाख रुपये मूल्य से अधिक की इमारती लकड़ी तीन आरोपियों के घरो मे भुसा रेत व कचरे मे ढकी मिली आरोपियों को भनक लगते ही मौके से फरार हो गये जिसमे सीताराम दुबे के घर से भुसा व कचरे मे ढकी 42 नग सिल्ली व 7 नग लठ्ठा जप्त किये वही शिवकुमार उर्फ छोटे लाल साहू के घर रेत मे देवी हुईं आठ नगर चिरानसहित गुड्डू !राजपूत के घर से तीन नग इमारती लकड़ी जप्त की सभी आरोपी बिलहरा निवासी आदतन वन अपराधी वताये गये है उक्त कार्यवाही सत्ताइस सितम्बर की दोपहर से आरंभ की गयी जिसमे उप वनमंडलाधिकारी प्रदीप कुमार खञी सहित पृभारी वन परिछेञ अधिकारी बरमान दिनेश यादव , डिप्टी रेन्जर ठाकुर राजेन्द्र सिह , गोपाल सिह पटैल , अरबिन्द जोशी, एस के मिश्रा सहित वन रक्षक महेश आचार्य , गीतेश पटैल , भागीरथ दुबे , जितेन्द्र पटैल , रूपनारायण पटैल , सुरेन्द्र कुमार शर्मा , अन्कित पवार व दशरथ पटैल , पन्चम ठाकुर , शालकराम राजपूत , होती लाल घोसी , किशन ठाकुर की भूमिका रही कार्यवाही के दौरान भागीरथ तिवारी गोविन्द पटैल मुन्ना लाल जैन भी मौजूद रहे