भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में विदेशों में जमा भारतीय लोगों का काला धन भारत लाने की बात कही थी, जिसका विपक्षी दलों ने काफी मजाक उड़ाया था। लेकिन प्रधानंत्री श्री मोदी की वह बात अब सही साबित हो रही है। निश्चित तौर पर विदेशों में अपना काला धन रखने वाला कोई भी व्यक्ति अब कानून के दायरे में आने से बच नहीं सकेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री अजय प्रताप सिंह ने स्विस बैंक द्वारा काला धन रखने वाले भारतीयों की सूची भारत सरकार को सौंपने संबंधी निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। श्री अजय प्रताप सिंह ने कहा कि स्विक बैंक ने जो सूची भारत सरकार को सौंपने की बात कही है, सूत्रों के अनुसार उसमें चैतीस लाख करोड़ रुपऐ के काले धन और उसके मालिकों से संबंधित जानकारी है। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की दृढ इच्छाशक्ति, निरंतर प्रयास और सार्थक विदेश नीति का ही परिणाम है कि स्विस बैंक अपने ग्राहकों की सूची किसी देश को सौंपने को तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि सूची मिलने के बाद इस धन के मालिकों को भारतीय कानून के दायरे में लाना संभव होगा, वहीं इनसे नियानुसार आयकर आदि की वसूली भी की जा सकेगी। स्विस बैंक के इस निर्णय को मील का पत्थर बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि इस फैसले के बाद अब काला धन रखने वाले भारतीयों के लिए इसे छुपाना मुश्किल हो जाएगा, जिसके परिणास्वरूप अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने में मदद मिलेगी।