दंतेवाड़ा(ईन्यूज एमपी)- बस्तर में अब नक्सलवादी विचारधारा से लोगों को मोह भंग हो रहा है। जो आदिवासी ग्रामीण भटक कर इस रास्ते पर चले गए थे, वे अब आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्य धारा की ओर लौट रहे हैं। शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को पांच नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक के सामने आत्मसमर्पण किया है। इनमें से एक नक्सली विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस और मीडिया पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला करने की घटना में शामिल था, जबकि एक अन्य नक्सली मेडिकल टीम का प्रभारी है। पांचों इनामी नक्सली हैं। जिनमें से दो पर दो-दो लाख और तीन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।