enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रतिभावान छात्रों को दिया गया सर्वोदय सम्मान

प्रतिभावान छात्रों को दिया गया सर्वोदय सम्मान

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सर्वोदय विद्यालय में आयोजित हुई वार्षिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा के पश्चात विद्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन परीक्षा प्रभारी आर.के. सेन व सौरभ शुक्ला के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संचालक एम.के. शुक्ल ,प्राचार्य ए.के. द्विवेदी,उपप्राचार्य पी.के. शुक्ल सहित प्रधानाध्यापक पी एन गुप्ता द्वारा मा सरस्वती की पूजा अर्चना की गई जिसके पश्चात शालिनी सिंह कृतिका मिश्र व गुंजन पाण्डेय सहित समस्त छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सम्मान समारोह मे कक्षा एल के जी से तनवी तिवारी यू के जी से रुक्सार बानो ,पहली से सिद्दार्थ शुक्ला दूसरी से सुमित सिंह तीसरी से अंश द्विवेदी चौथी से अभिषेक द्विवेदी, पांचवी से अदिति शुक्ला, छठवी से धीरज सिंह व शिवानी कोल सातवी से उमंग शुक्ला व प्रिया सिंह, आठवी से हर्षिता सिंह व आराधना त्रिपाठी सहित नवमी से आयुष शुक्ला, क्षमा पाण्डेय व रितिका पाण्डेय को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार द्वारा विद्यालय का सर्वोच्च सम्मान सर्वोदय सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया , सम्मान समारोह में विद्यालय के व्यवस्थापक एम के शुक्ल द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए बधाई दिए व उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र जीवन जीवन काल का स्वर्णिम काल होता है जिसमे विद्यार्थी सच्ची निष्ठा व लगन से कार्य करते हुए अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर अग्रसर होते हैं व विद्यालय में छात्रों के द्वारा विभिन्न आयामो में सफलता प्राप्त करना इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय के विज्ञान क्लब प्रभारी हसन अहमद द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में अभिभावकों शुभचिंतको व शिक्षकों सहित समस्त विद्यर्थियों का आभार प्रदर्शन किया गया।

Share:

Leave a Comment